बड़ी खबर

UNSC में खुली बहस : ‘कश्मीर में अवैध कब्जा तुरंत छोड़े पाकिस्तान’, भारत ने लगाई पड़ोसी मुल्क को लताड़

संयुक्त राष्ट्र। कश्मीर मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र में एक बार फिर भारत ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है। इसके साथ ही भारत ने पाक से कश्मीर में अवैध रूप से कब्जाई जमीन को तुरंत खाली करने के लिए भी कहा है। संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि डॉ. काजल अग्रवाल ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में खुली बहस के दौरान पड़ोसी मुल्क को करारा जवाब दिया।

दरअसल, खुली बहस के दौरान यूएनएससी में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि मुनीर अकरम ने कश्मीर के मुद्दे को उठाया था। इसके जवाब में डॉ. भट्ट ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का पूरा केंद्र शासित प्रदेश हमेशा भारत का अविभाज्य हिस्सा था और रहेगा, इसमें वे क्षेत्र भी शामिल हैं, जो पाकिस्तान के अवैध कब्जे में हैं। हम आह्वान करते हैं कि पाकिस्तान अवैध कब्जे वाले सभी क्षेत्रों को तुरंत खाली करे।


शॉम्बी शार्प भारत में यूएन के स्थानीय समन्वयक नियुक्त
विश्व निकाय के महासचिव एंतोनियो गुटेरस ने अमेरिका के शॉम्बी शार्प को भारत में संयुक्त राष्ट्र का ‘स्थानीय समन्वयक’ नियुक्त किया है। शार्प 25 वर्ष से अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समावेशी एवं सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में आर्मेनिया में संयुक्त राष्ट्र के ‘स्थानीय समन्वयक’ के रूप में अपनी सेवाएं दी थीं। शार्प ने संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) में कई अहम पदों पर सेवाएं दी हैं।

संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी बयान के अनुसार, यूएन में शामिल होने से पहले, उन्होंने जिम्बाब्वे में विश्व गैर-लाभकारी संगठन ‘केयर इंटरनेशनल’ के साथ भी काम किया। महासचिव के उप प्रवक्ता फरहान हक ने बताया, स्थानीय समन्वयक संयुक्त राष्ट्र दलों के काम का नेतृत्व करते हैं, जिसमें सतत विकास लक्ष्यों को बेहतर तरीके से हासिल करने के साथ ही राष्ट्रीय कोविड-19 प्रतिक्रिया योजनाओं के लिए हमारा निरंतर समर्थन शामिल है। उन्होंने कहा, यूएन के ये वरिष्ठ अधिकारी देश स्तर पर विकास के लिए महासचिव के प्रतिनिधि भी हैं।

Share:

Next Post

200 सम्पत्तियां बिजली बिल बकायादारों की तीन दिन में की सील

Wed Nov 17 , 2021
एक करोड़ से ज्यादा की राशि भी हो गई वसूल.. 1800 बड़े बकायादारों की सूची अमले को वसूली के लिए सौंपी इंदौर। पश्चिमी क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी इंदौर (Western Region Electricity Distribution Company Indore) द्वारा बड़े बकायादारों (Debtors) के खिलाफ सम्पत्तियों (Properties) को सील करने की कार्रवाई (Action) शुरू की गई है। 1800 से अधिक […]