देश

अंजू को पाकिस्‍तानी अरबपति ने भेंट की जमीन और चेक, कहा- हम बहुत खुश हैं

नई दिल्‍ली (New Dehli) । पाकिस्तानी मीडिया (media ) के अनुसार, पाक स्टार ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीईओ (CEO)मोहसिन खान अब्बासी ने अंजू को फातिमा (Fatima) बनने की खुशी (Happiness) में 10 मरला आवास भूमि, 50,000 पाकिस्तानी (Pakistani) रुपये का चेक उपहार (Gift) में दिया है।
भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू अपने दोस्त नसरुल्लाह के साथ निकाह कर चुकी हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर अंजू-नसरुल्लाह के प्री-वेडिंग शूट का एक वीडियो भी सामने आया था। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फातिमा बनने की वजह से अंजू को पाकिस्तान के एक करोड़पति ने जमीन और चेक भेंट की।


करोड़पति ने कहा- हम बहुत खुश हैं
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, पाक स्टार ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीईओ मोहसिन खान अब्बासी ने अंजू को फातिमा बनने की खुशी में 10 मरला आवास भूमि, 50,000 पाकिस्तानी रुपये का चेक उपहार में दिया है। पाकिस्तानी पत्रकारों की ओर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने अब्बासी से बात की। अब्बासी ने कहा कि अंजू भारत से पाकिस्तान आई है। अंजू ने इस्लाम अपना लिया है, वे अब फातिमा बन चुकी हैं। हम बहुत खुश हैं। उनका स्वागत करने के लिए हमने उन्हें उपहार दिए हैं। फातिमा की सराहना करने का यह छोटा सा प्रयास है।

अब वे पाकिस्तान में निश्चिंत
वीडियो में अब्बासी ने आगे कहा कि जब भी कभी कोई अपनी जगह बदलता है तो उसे सबसे बड़ी परेशानी आवास की होती है। फिलहाल हमारी एक परियोजना जारी है तो हमने सोचा क्यों ने उन्हें यहां जगह दे दी जाए। इस प्रस्ताव को निदेशक मंडल ने भी मंजूरी दे दी। अब्बासी ने कहा कि यह सभी उपहार बेहद छोटे हैं। हमने यह इनाम इसलिए दिए हैं कि उन्हें यह महसूस न हो कि इस्लाम अपनाने के बाद उसे परेशान होना पड़ रहा है। अब वह निश्चिंत है। वे अपना घर बना सकती हैं।

अंजू का पति भारत में है, तलाकशुदा नहीं है
अंजू के पति अरविंद कुमार का कहना है कि कागजों पर अब भी अंजू ही उसकी पत्नी है। इसलिए वह किसी और से शादी नहीं कर सकती। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अंजू की बेटी ने भी अपनी मां से सभी रिश्ते तोड़ लिए हैं। बेटी ने अंजू को मां मानने से इनकार कर दिया है।अंजू को पाकिस्‍तानी अरबपति ने भेंट की जमीन और चेक, कहा- हम बहुत खुश हैं

Share:

Next Post

किस परमाणु तकनीक का उपयोग करेगा नासा, वैज्ञानिकों ने खोज निकाला ये तरीका

Sun Jul 30 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । मंगल ग्रह पर यान भेजने (sending) के लिए जो तकनीक (Technique) हमारे वैज्ञानिक (Scientist )उपयोग कर रहे हैं, वह मानव अभियानों (campaigns) के लिए बिलकुल मुफीद (Mufid) नहीं है. फिलहाल मंगल पर जाने में कम से कम दो साल का समय लगता है. लेकिन इतने समय तक अंतरिक्ष यात्रियों के […]