बड़ी खबर

ग्रेनेड और बम लेकर पाकिस्तानी ड्रोन भर रहे थे उड़ान, सुरक्षाबलों ने मार गिराया

कठुआ: जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले (Kathua district of Jammu and Kashmir) में रविवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय सीमा में घुसने के कुछ ही देर बाद एक पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistani Drones) को मार गिराया गया. इस ड्रोन पर सात मैग्नेटिक बम (magnetic bomb) एवं इतने ही यूबीजीएल ग्रेनेड (UBGL Grenade) थे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

ये घटना हिमालय के दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) इलाके में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए वार्षिक तीर्थयात्रा (Amarnath Yatra) शुरू होने से पहले हुई है. इस यात्रा से पहले पूरे इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. एडिशनल पुलिस महानिदेशक (जम्मू), मुकेश सिंह ने बताया कि पुलिस तलाशी दल ने सुबह राजबाग थाना क्षेत्र के तल्ली हरिया चक इलाके में सीमा पर एक ड्रोन की गतिविधि देखी और उस पर गोलियां चलायी, तब वह नीचे गिर गया.


सिंह ने बताया कि इस ड्रोन पर लादे गये सामानों की जांच के लिए बुलाये गये बम निरोधक दस्ते को सात मैग्नेटिक बम और सात ‘अंडर बैरल ग्रेनेडल लांचर’ (UBGL) बरामद हु. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक सीमापार से बार-बार ड्रोन की गतिविधियां होने के चलते पुलिस की कई टीमें इलाके में नियमित सघन तलाशी अभियान चला रही हैं. हर उस जगह पर जवानों की नजर है जहां सीमा पार से हथियार भेजे जाने का खतरा है. इस केंद्र शासित प्रदेश में 43 दिवसीय अमरनाथ यात्रा 30 जून से दो मार्गों के जरिए शुरू होने वाली है.

Share:

Next Post

आर्यन खान ने NCB को बताया था- नींद की बीमारी थी, इसलिए अमेरिका में गांजा पीने लगा

Sun May 29 , 2022
मुंबई। ड्रग्स मामले में क्लीन चिट (clean chit) पाने वाले बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Shahrukh Khan’s son Aryan Khan) ने एनसीबी के सामने गांजे के सेवन की बात स्वीकारी थी। आर्यन ने एनसीबी यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) को बताया था कि उन्होंने अमेरिका में अपने ग्रेजुएशन के दिनों […]