विदेश

ब्रिटेन में नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल पाकिस्तानी गिरोह की अकूत संपत्ति जब्त हुई

लंदन । नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त पाकिस्तानी गिरोह के भड़ाफोड़ के बाद ब्रिटेन की नेशनल क्राइम एजेंसी (एनसीए) ने आठ साल की जांच के दौरान उनकी 59 संपत्तियों को जब्त किया है। इनकी कीमत 17 मिलियन पाउंड (लगभग 166 करोड़ रुपये) बताई गई है। अब इसका पूरा ब्योरा सार्वजनिक किया गया है। एनसीए के जांचकर्ताओं ने पाकिस्तान से हेरोइन की तस्करी करने वाले इस गिरोह को पकड़ा था। इस मामले में गिरोह के सरगना एमरान जेब खान समेत आठ लोगों को जुलाई 2017 में कुल 139 साल कैद की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद इनकी काली कमाई से खड़ी की गई निजी संपत्तियों की तलाश शुरू हुई थी।

उत्तरी मिडलैंड्स से संचालित गिरोह के सदस्यों ने ज्यादातर संपत्तियां उत्तरी आयरलैंड में समुद्र के किनारे बसे बांगोर शहर में खरीदी थीं। ये संपत्तियां आपराधिक गतिविधियों, हेरोइन की तस्करी, धोखाधड़ी और मनी लांड्रिंग के जरिये अर्जित की गई थी।

इससे पहले 2029 में एक संगठित अपराध समूह में एक ब्रिटिश महिला सहित चार सदस्यों को ब्रिटेन से पाकिस्तान में हेरोइन के लायक 1.2 मिलियन पाउंड की तस्करी का दोषी ठहराया गया था। ब्रिटेन में रहने वाले पाकिस्तान के सभी रिश्तेदार सुल्तान महमूद बट (37), निबील सगीर (34), रिज़वान अहमद (34) और 46 वर्षीय बर्मिंघम की एक महिला डेनिस एलिस को ब्रिटेन की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी (एनसीए) ने लंबी जांच के बाद गिरफ्तार किया था।

Share:

Next Post

पूर्वोत्तर में पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के 2787 नये मरीज, संख्या बढ़कर हुई 1,26,519

Fri Aug 28 , 2020
गुवाहाटी । सिक्किम समेत पूर्वोत्तर के आठों राज्यों में कोरोना के मरीजों की संख्या में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है। हालांकि, स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर में भी तेजी से वृद्धि हो रही है। जबकि तेजी से बढ़ रहे नये मरीजों की संख्या बेहद डरा रही है। पूर्वोत्तर में सबसे अधिक मामले […]