देश

महाराष्ट्र के सांगली में पालघर जैसा कांड, बच्चा चोर समझ भीड़ ने 4 साधुओं को जमकर पीटा

नई दिल्‍ली। उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के मथुरा से चलकर कर्नाटक के बीजापुर जा रहे चार साधुओं के साथ महाराष्ट्र के सांगली में बुरी तरह मारपीट (Beating) का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि लोगों ने इन साधुओं को बच्चा चोर समझ कर बंधक बना लिया और मारपीट की. बाद में मौके पर पहुंची सांगली पुलिस ने चारो साधुओं को मुक्त कराया. घटना स्थल पर साधु रास्ता पूछने के लिए रूके थे. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया(social media) पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पुलिस ने बताया कि चारों साधू कार में सवार होकर बीजापुर(bijapur) के पंधरपुर स्थित टेंपल टाउन जा रहे थे. सांगली के जाट तहसील के लवंगा गांव के पास ये सड़क पर खड़े लोगों से रास्ता पूछने के लिए रूके, लेकिन लोगों ने समझ लिया कि ये कोई साधू नहीं बल्कि बच्चा चोर गिरोह के सदस्य हैं. इसके बाद लोगों ने इन्हें गाड़ी से खींच कर बाहर निकाला और बुरी तरह से मारपीट की.



पुलिस ने साधुओं को छुड़ाया
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इन्हें हिरासत में लेते हुए पूछताछ की. पुलिस ने इनसे पूछताछ के बाद बताया कि इन चारों लोगों का बच्चा चोर गिरोह से कोई संबंध नहीं है. ये लोग दर्शन पूजन के लिए जा रहे थे, लेकिन गलतफहमी की वजह से लोगों ने इन्हें बच्चा चोर समझ लिया और पकड़ कर मारपीट की है.

पास के मंदिर में किया था हाल्ट
पुलिस ने बताया कि घटना स्थल के पास के ही एक मंदिर में यह चारो साधु रात्रि विश्राम(overnight stay) के लिए रूके थे. रात भर रुकने के बाद ये मंगलवार को अपने आगे की सफर पर निकले थे. लेकिन थोड़ा आगे बढ़ते ही ये रास्ता भटक गए और एक बच्चे से आगे बढ़ने के लिए रास्ता पूछ लिया. बच्चे से इन्हें बात करते देखकर दूसरे लोगों ने इनके बच्चा चोर होने की शोर मचा दी.

एक अखाड़े से संबंधित हैं साधु
पुलिस ने बताया कि चारो साधु एक धार्मिक अखाड़े (religious arena) से संबंधित हैं. इनमें एक महंत हैं, जबकि बाकी के तीन उनके शिष्य हैं. ये सभी अयोध्या में रहते हैं. फिलहाल वह अपनी गाड़ी से तीर्थाटन पर निकले थे. इन्होंने अयोध्या से अपनी यात्रा शुरू कर मथुरा काशी (Mathura Kashi) होते हुए इन्हें आखिर में कर्नाटक के बीजापुर तक जाना था. सांगली पुलिस ने घटना की जानकारी अयोध्या कोतवाली पुलिस को भी दे दी है.

पूरे जोर पर बच्चा चोर गिरोह की अफवाह
इस समय केवल महाराष्ट्र (Maharashtra) ही नहीं देश भर में बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की अफवाह चल रही है. इस अफवाह के चलते मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा समेत कई राज्यों में लोगों ने निर्दोष लोगों को बच्चा चोर समझ कर बुरी तरह मारपीट की है. कई जगह तो ऐसे लोगों के साथ बर्बरता के भी मामले सामने आए हैं.

Share:

Next Post

भोपाल में बच्ची से दुष्‍कर्म के आरोपी का घर जमींदोज

Wed Sep 14 , 2022
भोपाल। मध्‍यप्रदेश की राजधानी भोपाल उस समय शर्मसार हो गई जब एक स्‍कूली बस के ड्राइवर ने नर्सरी में पढ़ने वाली साढ़े तीन साल की बच्ची से बस में दुष्कर्म (rape) की घटना को अंजाम दिया। प्रशासन ने भी देर किए आरोपी ड्राइवर (accused driver)  के घर को जेसीबी (JCB) की मदद से जमीदोज कर […]