बड़ी खबर

पंडित जसराज का निधन, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने जताया शोक

नई दिल्ली। प्रख्यात शास्त्रीय संगीत गायक पंडित जसराज का अमेरिका के न्यूजर्सी में दिल का दौरा पड़ने से सोमवार को निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे। उनकी पुत्री दुर्गा जसराज ने उनके निधन की जानकारी मीडिया को दी।

पद्म विभूषण से सम्मानित पंडित जसराज ने पिछले अनेक दशकों से शास्त्रीय संगीत जगत में अपनी विशेष पहचान बनाई थी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित राजनीति और कला क्षेत्र जानी-मानी हस्तियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और इसे संगीत कला जगत की अपूर्णीय क्षति बताया।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पंडित जसराज को संगीत का महारथी बताते हुए कहा कि शास्त्रीय संगीत गायन में उनका कोई सानी नहीं था। उनका गायन जीवन आठ दशकों का था जिस दौरान उन्होंने श्रोताओं को अपने भावपूर्ण गायन से मंत्रमुग्ध किया।

उपराष्ट्रपति ने अपने शोक संदेश में कहा कि प्रख्यात संगीतविद् और गायक पंडित जसराज के निधन पर वह दुखी हैं। उनका निधन भारतीय शास्त्रीय संगीत जगत के लिए बड़ी क्षति है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने शोक संदेश में कहा कि पंडित जसराज के निधन से भारत के सांस्कृतिक जगत में एक बड़ी शून्यता पैदा हुई है। उनका गायन आसाधारण था तथा उन्होंने अनेक शास्त्रीय गायकों के गुरु की भूमिका निभाई। मोदी ने पंडित जसराज के परिजनों और उनके प्रशंसकों से संवेदना व्यक्त की।

पंडित जसराज के निधन पर राहुल समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं ने जताया शोक

पंडित जसराज के निधन पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं अन्य नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “पंडित जसराज जी का निधन संगीत जगत को एक बड़ी क्षति है। वे अपने अमर गायन के माध्यम से सदैव हमारे बीच रहेंगे। उनके परिवार और प्रियजनों को संवेदनाएं। उनकी स्मृति को मेरा नमन।”

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, पंडित जसराज जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। यह एक युग का अंत है। मैं हमेशा उन्हें हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के हमारे सबसे बड़े गायक के रूप में याद करूंगा। संगीत की दुनिया आज गरीब है। ईश्वर दुख की घड़ी में उनके परिवार और प्रशंसकों को शक्ति प्रदान करे।

वहीं महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ने कहा कि भारत के संगीत मार्तंड और शास्त्रीय गायक पद्म विभूषण पंडित जसराज जी के देहावसान पर भावभीनी श्रद्धांजलि! उनकी बन्दिशें अत्यधिक लोकप्रिय और हमेशा यादगार रहेंगी।

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पद्म विभूषण पंडित जसराज जी के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि उनका दुर्भाग्यपूर्ण निधन शास्त्रीय संगीत की दुनिया में एक अपरिवर्तनीय शून्य छोड़ गया। उन्होंने कहा कि उस्ताद को मेरी हार्दिक श्रद्धांजलि और उनके परिवार व प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदना।

उल्लेखनीय है कि पंडित जसराज की बेटी दुर्गा जसराज ने पिता के निधन की जानकारी देते हुए कहा- भगवान कृष्ण प्यार से स्वर्ग के दरवाजे पर उन्हें लें, जहां पंडित जी सिर्फ अपने देवता के लिए गाएंगे-ओम नमो भगवते वासुदेवाय। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच दूसरे टेस्ट बारिश में धूला, पांच दिन में सिर्फ 134.3 ओवर का खेल रहा बेनतीजा

Tue Aug 18 , 2020
साउथैंप्टन। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच साउथैंप्टन के रोज बाउल स्टेडियम में खेले गए तीन टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच बारिश में धुलकर ड्रॉ हो गया। टेस्ट मैच के 5 दिन में सिर्फ 134.3 ओवर का ही खेल हो सका। टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 236 रन बनाए […]