इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बेटियों के जन्म की सजा में माता-पिता ने जहर खाया

मौत से पहले वीडियो… मां-बाप, भाई ने परेशान कर दिया

इन्दौर। द्वारकापुरी में रहने वाले दंपति ने जहर खाकर आत्महत्या से पहले वीडियो वायरल में माता-पिता और भाई पर आरोप लगाते हुए कहा कि दो बेटियों के जन्म के बाद ऑपरेशन कराए जाने के चलते वे उन्हें घर से निकालने पर आमादा हैं, इसलिए वे जान दे रहे हैं।


कुंदन नगर के रहने वाले 35 वर्षीय हेमंत ढोलिया और उसकी 30 साल की पत्नी पूजा ने अपने ही घर में जहर खा लिया। जहर खाने से पहले हेमंत ने अपनी पत्नी पूजा के साथ एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने कहा कि दो बेटियों के जन्म के बाद ऑपरेशान कराए जाने के चलते माता-पिता और भाई जितेश उसे घर से निकालने पर आमादा हैं, जिसके चलते वह जहर खा रहा है। घटना में इलाज के दौरान पत्नी पूजा की मौत हो गई तो हेमंत की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि हेमंत के पैतृक मकान में हेमंत और उसका भाई जितेश ऊपर नीचे रहते हैं। इसमें भाई जितेश पार्टीशन करना चाहता था, जो हेमंत को मंजूर नहीं था। हेमंत ने जनसुनवाई में इसकी शिकायत भी की थी। इसके बाद दोनों भाइयों और माता-पिता को कलेक्टर कार्यालय में बुलाया था। इस पर सभी लोग वहां पहुंचे थे, जहां अपर कलेक्टर राजेश राठौर ने आपसी सहमति से मामले को निपटाने की कोशिश भी की, जो हेमंत को मजूंर नहीं थी।

भाई बचाने के लिए भागा, लेकिन तब तक…

हेमंत और पूजा के जहर पीने का वीडियो शेयर होने की खबर मिलते ही भाई जितेश भी घर पहुंचा, लेकिन ट्रैफिक जाम होने के चलते उसे घर पहुंचने में समय लग गया। घर पर हेमंत और पूजा बदहवास मिले। बाद में दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां पूजा की मौत हो गई।
हेमंत स्वास्थ्य विभाग में मेल नर्स

बताया जा रहा है कि हेमंत के पिता रिटायर शिक्षक है। वे पहले ग्राम चंदलपुरा में रहते थे। बाद में सभी इंदौर आ गए। हेमंत स्वास्थ्य विभाग में अहीरखेड़ी में मेल नर्स के पद पर पदस्थ है। उसकी एक 6 साल और एक तीन साल की बेटी है, जो टिमरनी में रहने वाले नाना-नानी के पास रहती है। हेमंत का भाई जितेश एनजीओ चलाता है।

Share:

Next Post

आरक्षक ने सीपीआर देकर बचाई विद्युतकर्मी की जान

Wed Jun 21 , 2023
इंदौर (Indore)। कल शाम विद्युत प्रदाय सुचारू रूप से करने के लिए विद्युत पोल पर चढ़े एक विद्युतकर्मी को बिजली का करंट लगा और वो 20 फीट नीचे आ गिरा, जिसके बाद वहां ड्यूटी कर रहे एक आरक्षक ने सीपीआर देकर उसकी जान बचाई। घटना कल शाम जी सच्चिदानंद नृसिंह बाजार चौराहे के पास की है। […]