इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आरक्षक ने सीपीआर देकर बचाई विद्युतकर्मी की जान

इंदौर (Indore)। कल शाम विद्युत प्रदाय सुचारू रूप से करने के लिए विद्युत पोल पर चढ़े एक विद्युतकर्मी को बिजली का करंट लगा और वो 20 फीट नीचे आ गिरा, जिसके बाद वहां ड्यूटी कर रहे एक आरक्षक ने सीपीआर देकर उसकी जान बचाई। घटना कल शाम जी सच्चिदानंद नृसिंह बाजार चौराहे के पास की है। बिजली विभाग का कर्मचारी पोल पर चढक़र बिजली सुधारने का कार्य कर रहा थी। इसी दौरान कर्मचारी को करंट लगा और वो झटके के साथ पोल से 20 फीट नीचे आ गिरा।


उसके गिरते ही वहां ड्यूटी कर रहे आरक्षक ऋषभ दीक्षित (डीआरपी) ने उसे देखा और तुरंत स्थिति समझ सीपीआर दिया। सीपीआर देते ही कर्मचारी की सांसें चलने लगीं। घायल कर्मचारी को तुरंत ही वहां मौजूद यातायात थाना पश्चिम प्रभारी निरीक्षक अनिता देअरवाल के वाहन से पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कर्मचारी का इलाज जारी है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों ही पुलिस विभाग ने सभी को सीपीआर की ट्रेनिंग दी थी।

Share:

Next Post

अब उद्धव पर निशाना, करीबियों के 16 ठिकानों पर ED की छापामारी

Wed Jun 21 , 2023
बीएमसी कोविड घोटाला केस में… मुंबई। केन्द्र सरकार की गाज आज शिवसेना (Shivsena) उद्धव ठाकरे के नेता के सहयोगियों और करीबियों पर पड़ी। बीएमसी कोविड घोटाला (BMC Covid Scam) केस में ईडी ने 16 ठिकानों पर छापे मारकर आज कई लोगों पर कार्रवाई की। इस कार्रवाई के बाद उद्धव ठाकरे ने इसे केन्द्र सरकार द्वारा […]