इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बढ़े दुबई के यात्री, किराया भी 18 से 30 हजार पर पहुंचा

इंदौर। कोरोना (Corona)  की तीसरी लहर (Third wave)  का असर कम होते ही एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय पर्यटक ( international tourists) और किराया (fares) दोनों बढऩे लगे हैं। इंदौर (indore) से चलने वाली दुबई (dubai) की फ्लाइट (flights) में जहां यात्री घटे थे, वहीं किराया भी 18 हजार तक पहुंच गया था, लेकिन अब यात्रियों (passengers) के बढऩे के साथ ही इसका किराया 30 हजार पर जा पहुंचा है।


कोरोना (Corona)  की तीसरी लहर (Third wave)  और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों पर लागू सख्ती के चलते यात्री घट गए थे, लेकिन अब कोरोना (Corona)  का असर कम होते ही कई देशों ने सख्ती कम कर छूट देना शुरू कर दी है। इस कारण इंदौर से दुबई के बीच चलने वाली साप्ताहिक फ्लाइट (weekly flights) में यात्री संख्या फिर से बढऩे लगी और यात्री बढऩे से लंबे समय से घाटा उठा रही विमान कंपनियों (airlines) ने किराया बढ़ाना शुरू कर दिया है और अब यह किराया 30 हजार तक पहुंच गया है, जबकि दिसंबर में यह 60 हजार तक भी रहा था।

Share:

Next Post

जेल में बंद आजम खान इस तरह से पहुंच रहे रामपुर वासियों के घरों तक, पत्नी औऱ बेटा शिफ्टों में कर रहे प्रचार

Sat Feb 12 , 2022
रामपुर। उत्तर प्रदेश के इतिहास में रामपुर को नवाबों के शहर के तौर पर जाना जाता है, लेकिन उत्तर प्रदेश की राजनीति में रामपुर की पहचान समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के नाम से है। हालांकि आजम खान इन दिनों कई मामलों के चलते जेल में बंद है लेकिन फिर भी सपा ने […]