इंदौर न्यूज़ (Indore News)

20 दिन से अस्पतालों में लगातार घट रहे हैं मरीज

8 नवम्बर को सबसे कम हो गए थे कोरोना मरीज, लेकिन 6 दिसम्बर को सर्वाधिक हुए
इन्दौर। शहर में कोरोना मरीजों की संख्या घटने के साथ-साथ अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या भी घटती जा रही है। पिछले 20 दिनों से यह संख्या लगातार कम हो रही है। कल रात तक कोरोना अस्पतालों में 3 हजार 227 मरीज बचे हैं जो अपना इलाज करवा रहे हैं। कल हुई जांच में 293 नए मरीज सामने आए।
अक्टूबर और नवम्बर में जब कोरोना मरीजों की संख्या कम होते जा रही थी, तब 8 नवम्बर को अस्पतालों में भर्ती मरीजों का आंकड़ा 1 हजार 703 पर पहुंच गया था, लेकिन इसके बाद लगातार मरीजों की संख्या बढऩे लगी और 6 दिसम्बर को सर्वाधिक 5 हजार 177 मरीज अस्पताल में भर्ती हो गए। 1 दिसम्बर को शहर के सभी कोरोना अस्पतालों में 4 हजार 556 मरीज भर्ती थे, लेकिन अब उनकी संख्या लगातार कम होती जा रही है। कल 462 कोरोना मरीजों की अस्पताल से छुट्टी हो गई। इसमें 361 मरीज नियमित रूप से अस्पताल में अपना इलाज करा रहे थे, वहीं 101 का आंकड़ा पिछले दिनों डिस्चार्ज मरीजों का एडजस्ट किया गया है, यानि अब अस्पतालों में मात्र 3 हजार 227 मरीज बचे हैं। दूसरी ओर राहत की बात है कि कोरोना संक्रमण की दर भी कम होते जा रही है। कल रात आई रिपोर्ट में 4 हजार 629 मरीजों की जांच की गई थी, जिसमें से 293 मरीज पॉजिटिव आए, जिनका प्रतिशत कुल जांच का 6.32 प्रतिशत है। दिसम्बर की शुरूआत से तुलना की जाए तो कोरोना की संक्रमण दर अब आधी हो गई है। दिसम्बर की शुरूआत में यह दर 11 से 12 प्रतिशत के बीच थी।

Share:

Next Post

आईएसएल-7 : केरला ब्लास्टर्स ने हैदराबाद को 2-0 से हराया

Mon Dec 28 , 2020
गोवा। केरला ब्लास्टर्स ने रविवार रात बम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हैदराबाद एफसी को 2-0 से हराकर हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की। केरला ब्लास्टर्स की ओर से अब्दुल हक्कु ने 29वें और जॉर्डन मरे ने 88वें मिनट में गोल किए।  केरला की […]