इंदौर न्यूज़ (Indore News)

दीपावली के कारण सैम्पल के साथ घट गए मरीज, मगर अब तेजी से बढ़ सकता है आंकड़ा

अस्पतालों में फिर भरने लगे कोरोना मरीजों से खाली पड़े बेड

इन्दौर।अक्टूबर के दूसरे और नवम्बर के पहले पखवाड़े में कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट रही, जिसके चलते शहर के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए चिह्नित किए गए बेड 60 फीसदी से अधिक खाली हो गए थे, जो अब फिर भरने लगे हैं, क्योंकि मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। हालांकि अभी दो दिन दीपावली की छुट्टियों के चलते सैम्पलिंग कम हुई, जिसके चलते 100 से कम मरीज मिल रहे हैं, मगर अब तेजी से मरीजों का आंकड़ा बढऩे का अंदेशा लगाया जा रहा है।

कल रात जारी मेडिकल बुलेटिन में नए कोरोना मरीजों की संख्या 89 बताई गई, जो कि 1003 सैम्पलों से सामने आई, जिनमें 908 नेगेटिव मरीज मिले और 714 की मौत अभी तक हुई है। फिलहाल 1916 कोरोना मरीज उपचाररत हैं, जो अस्पताल और होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं, लेकिन बीते 10-12 दिनों से बॉम्बे हॉस्पिटल सहित अन्य प्रमुख अस्पतालों में कोरोना मरीजों की भर्ती बढ़ गई है, जिसके चलते बेड आसानी से उपलब्ध भी नहीं हो रहे। हालांकि अन्य अस्पतालों में बेड-आईसीयू अभी खाली हैं। सितम्बर महीने में सबसे अधिक कोरोना मरीज इंदौर में मिले, जब औसतन 400 से 500 पॉजिटिव रोज निकल रहे थे। उस दौरान शहर के सभी अस्पताल हाउसफुल हो गए थे, क्योंकि शहर के अलावा आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में कोरोना मरीज इंदौर आकर भर्ती होने लगे। अभी अनुमान लगाया जा रहा है कि दीपावली की भीड़, प्रदूषण और ठंड का असर बढऩे के साथ कोरोना मरीज फिर बढ़ सकते हैं। दिल्ली में तो दूसरी लहर आ गई और रोजाना 8000 से अधिक मरीज निकल रहे हैं। इसी तरह की लहर इंदौर और प्रदेश के अन्य शहरों में भी आने की आशंका विशेषज्ञ-चिकित्सक जता रहे हैं। प्रशासन ने भी इस बारे में लोगों को आगाह किया है कि वे पर्याप्त सतर्कता और सावधानी बरतें। लापरवाही से फिर कोरोना बढ़ सकता है।

65 पुराने क्षेत्रों में और बढ़े 96 मरीज
बीते कुछ दिनों से नए क्षेत्रों में तो नहीं, लेकिन पुराने क्षेत्रों में ही कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। आज सुबह जारी क्षेत्रवार सूची में 65 क्षेत्रों में 96 और मरीज बढ़ गए हैं, जिनमें न्यू रानीबाग में 6, योजना क्र. 56 में 5, रामबाग में 4 तो सुखलिया, रेसकोर्स रोड, मॉडर्न टाउन व निपानिया में 3-3 मरीज मिले। परदेशीपुरा, गीता नगर, वल्लभ नगर, बजरंग, नगर, इंदिरा गांधी नगर, आरएस भंडारी मार्ग पर 2-2, वहीं खजराना, सुदामा नगर, नीलकंठ नगर, नूरानी नगर, स्नेह नगर, खातीवाला टैंक सहित अन्य क्षेत्रों में 1-1 कोरोना मरीज और सामने आया है।

Share:

Next Post

ठंड का असर कमजोर

Mon Nov 16 , 2020
रात के पारे में 6 डिग्री का उछाल न्यूनतम तापमान 19 डिग्री के करीब इन्दौर। मौसम में उतार-चढ़ाव लगातार बना हुआ है। डेढ़ सप्ताह से जारी रात की ठंडक कमजोर होती नजर आ रही है। तापमान की बात करें तो 6  डिग्री की बढ़त से गर्मी का एहसास फिर हो रहा है। हालांकि यह स्थिति […]