भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

PEB: कृषि अफसरों की भर्ती में गड़बड़ी, CM ने दिए जांच के आदेश

भोपाल। प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड (Professional Examination Board) द्वारा कराई गई कृषि विस्तार अधिकारी और वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी की परीक्षा (Exam) में बड़ी गड़बड़ी सामने आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने जांच के आदेश दिए हैं। इस परीक्षा (Exam) के सभी 10 टॉपर्स (Topers) के एक जैसे नंबर आए हैं और गलती भी एक ही तरह की है। यह भी पता चला कि इनका कॉलेज भी एक ही है। पीईबी (Peb) ने यह परीक्षा (Exam) फरवरी 11-12 फरवरी को आयोजित की गई थी। जब रिजल्ट आया तो ग्वालियर के राजकीय कृषि कॉलेज से बीएससी (BSC) पास आउट 10 छात्रों के एक जैसे नंबर आ गए। शिकायतकर्ता रमेश सिंह तोमर ने सवाल उठाया कि इन कैंडिडेट्स को सामान्य ज्ञान की परीक्षा (Exam) में फुल माक्र्स मिले, लेकिन जब पीईबी (Peb) ने आंसर शीट जारी की तो तीन सवालों के गलत जवाब दिए। सीएम ने जांच के आदेश दे दिए हैं, लेकिन जांच के लिए अभी कोई एजेंसी तय नहीं है। पीईबी (Peb) अभी तक इसे संयोग बता रहा है।

Share:

Next Post

कमलनाथ ने सीएम शिवराज को दी Birthday की शुभकामनाएं

Fri Mar 5 , 2021
भोपाल । प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने आज शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी के जन्मदिवस के अवसर पर छिन्दवाड़ा होने के कारण उन्हें फ़ोन पर शुभकामनाएँ दी। उन्होंने उनके उत्तम स्वास्थ्य , यशस्वी जीवन व दीर्घायु होने की कामना की। इसके अलावा कमलनाथ ने ट्वीट पर भी सीएम शिवराज ( […]