व्‍यापार

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुई घट-बढ़

नयी दिल्ली। सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार दो दिन बढ़ोतरी के बाद शुक्रवार को कोई घटबढ़ नहीं की। देश के चार बड़े महानगरों में बुधवार और गुरुवार के दौरान दोनों ईंधन में 50-50 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई। गुरुवार को डीजल 24 से 26 पैसे और पेट्रोल 22 से 25 पैसे प्रति लीटर तक मंहगा हुआ था।

बुधवार को पांच दिन स्थिर रहने के बाद दोनों ईंधन के दाम बढ़े थे। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल का दाम रिकार्ड भाव से मात्र दो पैसे कम 91.32 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। यहां पेट्रोल का रिकार्ड भाव चार अक्टूबर 2018 को 91.34 रुपये प्रति लीटर था। 

दिल्ली में आज 84.70 रुपये और डीजल 74.88 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल का दाम 91.32 रुपये और डीजल का 81.60 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 86.15 रुपये और डीजल 78.47 रुपये प्रति लीटर हैं। चेन्नई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम क्रमश: 87.40 रुपये और 80.19 रुपये प्रति लीटर है।

इससे पहले तेल कंपनियों ने 29 दिन तक कीमतें स्थिर रहने के बाद दोनों ईंधन के दामों में 06 और 07 जनवरी को बढ़ोतरी की थी और इसके बाद पांच दिन कीमतें स्थिर थी।

 

मध्यप्रदेश के शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-

 

भोपाल –

पेट्रेल – 92.55 रुपये प्रति लीटर

डीजल – 82.78 रुपये प्रति लीटर

 

इंदौर –

पेट्रेल – 92.77 रुपये प्रति लीटर

डीजल – 83.01 रुपये प्रति लीटर

 

ग्वालियर –

पेट्रेल – 92.32 रुपये प्रति लीटर

डीजल – 82.57 रुपये प्रति लीटर

 

जबलपुर –

पेट्रेल – 92.61 रुपये प्रति लीटर

डीजल – 82.86 रुपये प्रति लीटर

 

उज्जैन –

पेट्रेल – 93.01 रुपये प्रति लीटर

डीजल – 83.23 रुपये प्रति लीटर

Share:

Next Post

पाकिस्तानी अभिनेता Ali jafar पर यौन शोषण का केस दर्ज

Fri Jan 15 , 2021
  मुंबई। पाकिस्तानी सिंगर और ऐक्टर अली जफर (Ali Jafar) पर एक बार फिर यौन शोषण का आरोप लगा है। मेकअप आर्टिस्ट और ऐक्टिविस्ट लीना घानी (Lina Ghani) ने सेक्शुअल हैरसमेंट का आरोप लगाते हुए अली जफर (Ali Jafar) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। लीना (Lina) से पहले सिंगर और ऐक्टर मीशा शफी (Misha […]