व्‍यापार

पेट्रोल-डीजल के दाम रहे स्थिर, जानिए अपने शहर के भाव

 

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में कच्चे तेल की कीमत में लगातार दूसरे दिन उछाल दिखा। लेकिन, घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) की कीमतों पर इसका असर नहीं पड़ा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने दोनों ईंधनों के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली (Delhi) में शनिवार को पेट्रोल 94.76 रुपये और डीजल  85.66 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।

इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबासइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई (Mumbai), चेन्न्ई (Chennai) और कोलकाता (Kolkata) में पेट्रोल क्रमश: 100.98 रुपये, 96.23 रुपये और 94.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, इन महानगरों में डीजल के दाम भी क्रमश: 92.99 रुपये, 90.38 रुपये और 88.51 रुपये प्रति लीटर हो गया है। 


उल्लेखनीय है कि भारत (India), यूरोपीय यूनियन के देश और अमेरिका में कोविड-19 (Covid19) के संक्रमण कम हो रहा है। इसकी वजह से लगातार दो हफ्ते से कच्चे तेल के दाम में तेजी दिख रही है। इस हफ्ते अंतिम कारोबारी दिन को ब्रेंट क्रूड 71.89 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 69.62 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया था। गौरतलब है कि पिछले 19 दिनों में पेट्रोल 4.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 4.88 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है। 

Share:

Next Post

हाईकोर्ट का निर्देश, Panacea Biotech को ब्याज सहित 14 करोड़ का भुगतान करे केंद्र सरकार

Sat Jun 5 , 2021
नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि वो कोरोना के इंजेक्शन स्पूतनिक (corona injection sputnik) के निर्माण के लिए निर्माता कंपनी पैनेसिया बायोटेक (corona injection sputnik) को ब्याज समेत 14 करोड़ रुपये का भुगतान करे। जस्टिस मनमोहन सिंह और जस्टिस नाजमी वजीरी की बेंच ने कहा कि […]