भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

मध्य प्रदेश में सस्ता नहीं होगा पेट्रोल-डीजल

  • सरकार अब और कम नहीं करेगी वैट

भोपाल। मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल सस्ता नहीं होगा। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भले ही क्रूड ऑइल के दाम घट रहे हों लेकिन एमपी में वैट कम नहीं होगा। प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने साफ कहा है कि अब वैट कम करने का सरकार का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने दावा किया सरकार प्रदेशकी अर्थव्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास करती रहेगी। प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रूड के दाम भले ही कम हो गए हों। पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज कम करने का फैसला केंद्र सरकार को लेना है। प्रदेश सरकार पेट्रोल और डीजल पर वैट कम नहीं करेगी। राज्य सरकार पहले ही दोनों चीजों पर वेट कम चुकी है उस वक्त पेट्रोल डीजल सस्ता भी हुआ था। लेकिन अब टैक्स घटाने का उसका कोई इरादा नहीं है।


अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गिरे क्रूड ऑइल के दाम
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑइल के दाम लगातार घट रहे हैं। लेकिन इसका फायदा उपभोक्ता को नहीं मिल पा रहा है। तेल कंपनियां मुनाफाखोरी कर रही हैं। तेल कंपनियां अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर घट रहे क्रूड के दाम के मुताबिक यदि कदम उठाएं तो पेट्रोल 8 और डीजल 7 लीटर सस्ता हो सकता है। दिवाली के ठीक पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 5 लीटर और डीजल का 10 लीटर घटाई थी। केंद्र के फैसले के बाद एमपी सरकार ने भी पेट्रोल डीजल पर 4.4 प्रतिशत वैट हटा दिया था। केंद्र के एक्साइज और प्रदेश सरकार के वैट कम करने के बाद पेट्रोल पर करीब 12 और डीजल पर करीब 17 का असर आया था लेकिन अब सरकार ने साफ कर दिया है की वैट कम नहीं किया जाएगा।

सरकारी विभागों को खर्च कम करने का निर्देश
वित्त मंत्री देवड़ा ने सरकार के लगातार कर्ज लेने पर कहा नियम और प्रक्रिया के तहत कर्ज लिया जा रहा है। विकास कार्यों के लिए सरकार कर्ज लेती है। तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने भी कर्ज लिया था। वित्त मंत्री ने कहा है कि विभागों को सरकारी खर्चों में कटौती करने के निर्देश हैं। कोरोना की दूसरी लहर के कारण पटरी से उतरी प्रदेश की अर्थव्यवस्था अब पटरी पर आ रही है। तीसरी लहर के कारण अर्थव्यवस्था ना डगमगाए इसलिए सरकार अभी से इंतजाम करने में जुटी है।

Share:

Next Post

कपड़े का मास्क Corona के Omicron Variants से बचाएगा? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

Fri Jan 7 , 2022
डेस्क: दुनियाभर में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना के तेजी से बढ़ते खतरे को देखते हुए लोगों के मन में सवाल है कि क्या कपड़े का मास्क कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए पर्याप्त है? हेल्थकेयर ​एक्सपर्ट्स का कहना है कि Cloth Mask आपकी नाक […]