व्‍यापार

पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार तीसरे दिन स्थिर

नयी दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने रविवार को लगातार तीसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई घटबढ़ नहीं की।

सात जनवरी को देश के चारों बड़े महानगरों में पेट्रोल का दाम चार अक्टूबर 2018 के बाद रिकार्ड स्तर पर रहा था। सात जनवरी को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत रिकार्ड 84.20 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। इससे पहले 4 अक्टूबर 2018 को राजधानी में पेट्रोल के दाम 84 रुपये प्रति लीटर के रिकार्ड स्तर पर रहे थे।

सात जनवरी को डीजल की कीमत में 26 से 29 पैसे तक और पेट्रोल के दाम 21 पैसे से 24 पैसे की तेजी आई थी। इससे पहले छह जनवरी को दोनों ईंधनों की कीमतों में 29 दिन की स्थिरता के बाद तेजी आई थी । छह और सात जनवरी को दो दिनों में पेट्रोल और डीजल में क्रमशः 49 और 51 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई।

आज देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल -डीजल के दाम इस प्रकार रहे…
दिल्ली-   पेट्रोल – 84.20,     डीजल – 74.38
मुंबई –    पेट्रोल – 90.83,     डीजल – 81.07
चेन्नई –   पेट्रोल – 86.96,     डीजल – 79.72
कोलकाता –    पेट्रोल – 85.68,     डीजल – 77.97

 

मध्यप्रदेश के शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-

 

भोपाल –

पेट्रेल – 91.85 रुपये प्रति लीटर

डीजल – 82.08 रुपये प्रति लीटर

 

इंदौर –

पेट्रेल – 92.17 रुपये प्रति लीटर

डीजल – 82.40 रुपये प्रति लीटर

 

ग्वालियर –

पेट्रेल – 91.80 रुपये प्रति लीटर

डीजल – 82.04 रुपये प्रति लीटर

 

जबलपुर –

पेट्रेल – 92.52 रुपये प्रति लीटर

डीजल – 82.71 रुपये प्रति लीटर

 

उज्जैन –

पेट्रेल – 91.89 रुपये प्रति लीटर

डीजल – 82.13 रुपये प्रति लीटर

Share:

Next Post

इस खिलाडी ने लगाया क्रुणाल पंड्या पर आरोप कहा- मुझे दी करियर खत्म करने की धमकी

Sun Jan 10 , 2021
नई दिल्ली। रविवार से भारत में घरेलू क्रिकेट की वापसी हो रही है। सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नमेंट की शुरुआत होगी। लेकिन इससे पहले से ही विवादों का सिलसिला शुरू हो गया। बड़ौदा के ऑलराउंडर दीपक हूडा ने टीम के पहले मैच से हटने का फैसला किया है। खबर है कि हूडा ने बड़ौदा क्रिकेट […]