बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

भीषण गर्मी में उड़ान नहीं भर सका विमान, सवा घंटे देरी से रवाना हुई भोपाल-हैदराबाद फ्लाइट

भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इन दिनों भीषण गर्मी (Extreme heat) पड़ रही है। राजधानी भोपाल (Capital Bhopal) में रविवार को दोपहर में अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री पहुंच गया। भीषण गर्मी के चलते यहां राजाभोज विमानतल (Rajabhoj Airport) से रविवार को हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट करीब एक सवा घंटा देरी से रवाना हुई। वहीं, मौसम खराब (bad weather) होने के कारण हैदराबाद से इंदौर आने वाली फ्लाइट को भी भोपाल डायवर्ट किया गया।


दरअसल, इंडिगो के नियमित विमान को शाम 5.30 बजे भोपाल के राजाभोज विमानतल से हैदराबाद के लिए उड़ान भरना था, लेकिन फ्लाइट के यात्रियों को बताया गया कि बाहर का तापमान बहुत अधिक होने के चलते विमान का इंजन रिस्ट्रिक्टेड मोड में चला गया है। तापमान कम होने पर उड़ान भरी जा सकेगी। इसके बाद करीब सवा घंटे की देरी से यह विमान शाम करीब 6:50 बजे रवाना हुआ।

वहीं, खराब मौसम के चलते हैदराबाद से इंदौर आ रही फ्लाइट को भोपाल एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ा। राजा भोज विमानतल पर इस फ्लाइट की शाम 4.31 बजे लैंडिंग हुई। मौसम साफ होने पर करीब एक घंटे बाद शाम 5.37 बजे इस विमान को इंदौर रवाना किया गया। इसमें 191 यात्री सवार थे।

गौरतलब है कि इससे पहले 24 मई को भी भीषण गर्मी की वजह से इंडिगो की भोपाल-हैदराबाद फ्लाइट को सवा घंटे की देरी से रवाना किया गया था। इस संबंध में राजाभोज एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि चालक दल ने सुरक्षा की दृष्टि से उड़ान को रोक दिया था, क्योंकि तापमान अधिक होने पर इंजन की क्षमता कम हो जाती है। तापमान में गिरावट होने के बाद विमान को रवाना किया गया।

बता दें कि भोपाल एयरपोर्ट से रोजाना करीब 17 विमान उड़ान भरते हैं। इनसे करीब ढाई हजार यात्री ट्रैवल करते हैं।

Share:

Next Post

धारः भोजशाला में 66वें दिन सर्वे में मिले संगमरमर की खंडित मूर्ति सहित तीन अवशेष

Mon May 27 , 2024
भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय (Madhya Pradesh High Court) की इंदौर खंडपीठ (Indore Bench) के आदेश पर धार की ऐतिहासिक भोजशाला (historical Bhojshala of Dhar) में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) विभाग (Archaeological Survey of India (ASI) Department) का सर्वे (Survey) रविवार को 66वें दिन भी जारी रहा। एएसआई के 19 अधिकारियों की टीम 40 […]