विदेश

भारत ही नहीं पाकिस्तान में आसमान छू रहे पेट्रोल-डीजल के दाम

इस्लामाबाद। पेट्रोल-डीजल के दाम भारत में (Petrol-Diesel Price hike in India)ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) में भी इस समय कीमतें आसमान छू रही हैं। इस समय पाकिस्तान (Pakistan) में पेट्रोल की कीमत 127 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गई है, जबकि भारत में पेट्रोल 121 रू प्रति लीटर पर पहुंच गया है।
बता दें गत दिवस पाकिस्तान के विपक्षी दलों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि को लेकर इमरान सरकार की खिंचाई की। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुटो-जरदारी ने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश के इतिहास में पेट्रोल की कीमतों को उच्चतम स्तर तक बढ़ाकर देश के लोगों को धोखा दिया है। इस पर चिंता जताने के बजाय जनता को ऐसे अजीबो-गरीब तर्क दे रही है जो उसके गले नहीं उतर रहे हैं। इस कारण प्रधानमंत्री इमरानखान की सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ रही है।



पाकिस्तान वित्त मंत्री शौकत तारिन ने कहा कि पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतें इस क्षेत्र के दूसरे देशों जैसे भारत और बांग्लादेश से कम हैं। यहां तक कि उन्‍होंने कहा कि दुनिया में सिर्फ 16 देश हैं, जहां पेट्रोल की कीमतें कम हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर सरकार पेट्रोल के दाम घटाती है तो उसे घाटा अपनी जेब से पूरा करना होगा
डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार इमरान सरकार ने पहले ही 15 सितंबर को पेट्रोलियम की कीमतों में 5 से 6 रुपए का इजाफा किया था। भारत की तुलना में पाकिस्तान में अब पेट्रोल की कीमत 127.30 रुपए लीटर और डीजल की कीमत 122.04 रुपए लीटर बिक रहा है।

Share:

Next Post

Corona खत्‍म करने आ रही हैं ये दवाएं, मंजूरी का इंतजार

Sat Oct 2 , 2021
नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोराना वायरस (pandemic korana virus) का कहर जिस तरह पिछले दो साल से बरप रहा है यह किसी से छिपा नहीं है। चीन के बुहान शहर से कोराना वायरस (pandemic korana virus) की हुई पहचान के बाद धीरे-धीरे यह वायरल पूरी दुनिया में फैल गया और इसे काबू करने के लिए […]