इंदौर न्यूज़ (Indore News)

खतरों का फिनिक्स मॉल, झूमर गिरा, बाल-बाल जान बची

  • पहले यातायात का कबाड़ा किया…अब जान पर बनी

इंदौर। बायपास पर कुछ समय पूर्व ही खुले फिनिक्स सिटाडेल मॉल में कल दोपहर एक शेंडेलियर यानी झूमर गिर गया। इस फिनिक्स मॉल में कई खूबसूरत झूमर टांग रखे हैं। मगर गनीमत रही कि कल जिस वक्त झूमर गिरा उससे किसी को कोई चोंट नहीं पहुंची। हालांकि मॉल में उस वक्त भी काफी संख्या में लोग मौजूद थे। सोशल मीडिया पर किसी नागरिक ने ही इस बात की जानकारी दी, जो मौके पर ही मौजूद भी था। अब मॉल मैनेजमेंट को और अधिक सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान देने की जरूरत है अन्यथा किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।


यह भी उल्लेखनीय है कि जब से बायपास पर यह मॉल खुला है तब से यातायात चौपट होने लगा। दोनों तरफ बोगदों में गाडिय़ां फंस जाती है और शुरुआत में तो लोग बायपास को क्रॉस करके जा रहे थे, जिससे गंभीर सडक़ दुर्घटना का खतरा अधिक था। नतीजतन पुलिस, यातायात और प्रशासन ने मिलकर दोनों तरफ रैलिंग भी मॉल मैनेजमेंट से लगवाई। मगर अभी भी शनिवार, रविवार या अन्य छुट्टी के दिन भीड़ बढऩे के चलते यातायात जाम रहता है और सर्विस रोड पर ही बड़ी संख्या में वाहनों की पार्किंग भी हो जाती है। दूसरी तरफ झूमर हादसे ने लोगों को और डरा दिया।

Share:

Next Post

भेरूघाट से बलवाड़ा के बीच घाट सेक्शन के 15 हजार पेड़ काटने का काम शुरू

Sat May 13 , 2023
12 किमी लंबे हिस्से में होना है फोर लेन हाईवे का काम बारिश से पहले काटने का लक्ष्य इंदौर। इंदौर-अकोला फोर लेन प्रोजेक्ट के तहत भेरूघाट से बलवाड़ा के बीच घाट सेक्शन में 15 हजार पेड़ काटने का काम शुरू हो गया है। लगभग 12 किलोमीटर लंबे इस हिस्से में अब फोर लेन हाईवे के […]