भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

ज्योतिरादित्य से दोस्ती निभा गए पायलट, एक शब्द भी नहीं बोले

  • ग्वालियर में सभा के दौरान केंद्र सरकार पर साधा निशाना

भोपाल। प्रदेश में जारी उपचुनाव में कांग्रेस के निशाने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं। कांग्रेस का हर नेता सिंधिया को गद्दार बताने पर तुला है और जमकर हमले बोल रहे हैं। लेकिन कांगे्रस प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करने आए राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सिंधिया के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोला। जबकि कांग्रेस की मंच पर अन्य नेताओं ने सिंधिया को जमकर कोसा। सचिन पायलट और सिंधिया की दोस्ती के सियासत में खासे चर्चे हैं। हालांकि दोनों नेताओं का ग्वालियर एयरपोर्ट पर आमना-सामना भी हुआ। दोनों मिले और वेस्ट ऑफ लक कहकर चले गए। सिंधिया और पायलट वे नेता हैं, जिनकी वजह से मप्र और राजस्थान की सियासत में उथल-पुथल हुआ था। सिंधिया ने मप्र में तो कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिरवा दी, लेकिन सचिन पायलट अशोक गेहलोत सरकार गिराने में सफल नहीं हो पाए थे। ये दोनों नेता मप्र उपचुनाव प्रचार के दौरान मंगलवार को आमने-सामने थे। सचिन पायलट ने शिवपुरी की करैरा विधानसभा की नरवर, पोहरी विधानसभा के सतनवाड़ा, मुरैना जिले की जौरा और ग्वालियर पूर्व विधानसभा में सभाओं में भाजपा पर हमला बोला। जनता ने बीजेपी को सत्ता से बाहर किया था। तिकड़म लगाकर वो सत्ता में आए हैं। व्यापमं घोटाला हुआ। किसानों पर गोलियां चलाई गईं। इसका आज तक संतोषजनक जवाब नहीं मिला। उन्होंने कहा कि तोड़ देना, झगड़ा कराकर विवाद करना, सत्ता में किसी भी कीमत में आना, यह भाजपा की रीति-नीति है। पायलट ने किसी भी सभा में सिंधिया का नाम नहीं लिया था। उन्होंने अपने भाषण में कें्रद सरकार पर ज्यादा हमला बोला था। केंद्र की नीतियों को जन विरोधी बताया था। हालांकि जब पायलट से पूछा कि आपने अपने मित्र सिंधिया पर कुछ नहीं बोला तो उन्होंने कहा कि वो अपनी पार्टी का काम कर रहे हैं और मैं अपनी। जब उनसे पूछा गया कि क्या सिंधिया का निर्णय सही था तो उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति अपना निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है और होना भी चाहिए।

एयरपोर्ट पर मिले दोनों
सिंधिया और पायलट का ग्वालियर एयरपोर्ट पर आमना-सामना हुआ। पायलट उस वक्त एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में बैठे थे, तभी सिंधिया एयरपोर्ट पर प्रवेश के बाद वॉशरूम की ओर बढ़े तो उन्हें सामने पायलट बैठे दिखे। दोनों की मुलाकात होते ही सिंधिया ने उनका स्वागत किया। हालचाल पूछे और जब उन्होंने आने का मकसद बताया तो वे बेस्ट ऑफ लक कहते हुए आगे की ओर बढ़ गए।

Share:

Next Post

सिंधिया को 'गद्दार' बोल रहे कांग्रेसी, आयोग करे कार्रवाई

Wed Oct 28 , 2020
मप्र भाजपा ने चुनाव आयोग को सौंपा ज्ञापन भोपाल। विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस नेताओं द्वारा राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को गद्दार कहे जाने की शिकायत चुनाव आयोग से की है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को शिकायती पत्र में कहा कि कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने ‘दादा मिला था […]