बड़ी खबर

जो खिलाड़ी मेडल नहीं भी लेकर आएंगे उन्हें भी 10-10 लाख रुपये मिलेंगे – हरियाणा सीएम


राज्य की 9 महिला हॉकी खिलाड़ियों को 50-50 लाख रुपये देगी हरियाणा सरकार
चंडीगढ़ । हरियाणा के सीएम (Haryana CM) मनोहरलाल खट्‌टर (Manoharlal Khattar) ने कहा है कि टोक्यो ओलंपिक में जो खिलाड़ी (Players)मेडल नहीं भी लेकर आएंगे (Do not bring medals) उन्हें भी 10-10 लाख रुपये (Rs 10 lakh each) वापस लौटते ही मिलेंगे। महिला हॉकी टीम में शामिल हरियाणा की नौ सदस्यों को 50-50 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।


सीएम ने कहा कि गोल्ड मेडल पर हम 6 करोड़ रुपये, सिल्वर मेडल पर 4 करोड़ रुपये और ब्रॉन्ज पर 2.5 करोड़ रुपये देते हैं। जो चौथे स्थान पर रहेंगे उनके लिए भी हमने 50 लाख रुपये की राशि घोषित की है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को कहा कि ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली महिला हॉकी टीम में शामिल हरियाणा की नौ सदस्यों को 50-50 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा, मैं भारतीय टीम को टोक्यो ओलंपिक में उनके प्रशंसनीय प्रदर्शन के लिए बधाई देता हूं।
कांस्य पदक के लिए हुए प्ले-ऑफ के कड़े मुकाबले में भारतीय टीम शुक्रवार को ग्रेट ब्रिटेन से 3-4 से हार गई। भारतीय टीम चौथे स्थान पर रही।


भारत के लिए यह ओलंपिक में अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन कहा जा सकता है। दुनिया की नौवें नम्बर की भारतीय टीम तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए दुनिया की नम्बर-2 आस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची थी। सेमीफाइनल में हालांकि उसे हार मिली।
यह भारत का तीसरा ओलंपिक था। मास्को (1980) के 36 साल के बाद उसने रियो ओलंपिक (2016) के लिए क्वालीफाई किया था। भारत अंतिम रूप से चौथे स्थान पर रहा था लेकिन उस साल वैश्विक बहिष्कार के कारण सिर्फ छह टीमों ने ओलंपिक में हिस्सा लिया था।इसके बाद भारत ने 2016 के रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया, लेकिन वह 12 टीमों के टूर्नामेंट में अंतिम स्थान पर रही थी। भारत को पूल स्तर पर पांच मैचों में सिर्फ एक ड्रॉ नसीब हुआ था।

टोक्यो में भारत ने ग्रुप स्तर पर खराब शुरुआत की थी। उसे लगाता तीन मैचों में हार मिली। इसके बाद उसने दो मैच लगातार जीते और ब्रिटेन के हाथों आयरलैंड की हार के कारण नॉकआउट के लिए क्वलीफाई करने में सफल रही।
नॉकआउट के पहले मैच में भारत ने आस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया लेकिन सेमीफाइनल में उसे अर्जेटीना के हाथों 1-2 से हार मिली।

Share:

Next Post

EPF से निकालना चाहते हैं पैसा, लेकिन बदल गया है बैंक अकाउंट तो अपनाएं ये तरीका

Fri Aug 6 , 2021
नई दिल्ली: अगर आप हाल-फिलहाल में अपने EPF खाते से पैसा निकालने की सोच रहे हैं तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, वरना पैसा निकालने में आपको परेशानी आ सकती है. EPFO अपने सब्सक्राइबर्स को कई तरह की सुविधाएं देता है, जिसके बारे में जानकारी रखना जरूरी है. हम आपको एक […]