बड़ी खबर

Tokyo Olympics: PM Modi ने बढ़ाया Indian Women’s Hockey Team का हौसला, कहा- ‘देश आप पर गर्व कर रहा’

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में ग्रेट ब्रिटेन (Great Britain) के खिलाफ भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women’s Hockey Team) अपना ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला 4-3 से हार गई, लेकिन सेमीफाइनल तक पहुंचकर इन शेरनियों ने इतिहास रच दिया.

पीएम मोदी ने बढ़ाया हौसला
टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) गंवाने के बाद भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ियों के आंसू थम नहीं रहे हैं, लेकिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उनका हौसला बढ़ाया है. पीएम ने मैच के बाद प्लेयर्स से बात की और उन पर गर्व जताया. आइए जानते हैं कि पीएम और खिलाड़ियों के बीच क्या बातचीत हुई.

पीएम मोदी: ‘देखिए आपलोग बहुत बढ़ियां खेले हैं, इतना पसीना बहाया पिछले 5 साल से, सबकुछ छोड़कर आपलोग साधना में लगे थे, आपका पसीना पदक नहीं ला सका, लेकिन आपका पसीना करोड़ों बेटियों के लिए प्रेरणा बन गया है, मैं टीम के सभी साथियों और आपके कोच को बधाई देता हूं.’


कप्तान रानी रामपाल: ‘शुक्रिया सर, बहुत-बहुत शुक्रिया, आपने हमारा बहुत उत्साह बढ़ाया.’

पीएम मोदी: ‘अब निराश बिलकुल नहीं होना है, अच्छा मैं देख रहा था कि नवनीत की आंख पर चोट आई है?’

कप्तान रानी रामपाल: ‘हां उसको चोट आई थी, उसे 4 टांके लगे हैं.’

पीएम मोदी: ‘अरे बाप रे, मैं देख रहा था उसको काफी…अभी ठीक है वो? उसकी आंख को तो कोई तकलीफ नहीं हुई है न? …और वंदना वगैरह सब बहुत बढ़ियां किया आपने….और सलीमा का लगा कि आप बहुत कमाल कर देतीं.’
कप्तान रानी रामपाल: ‘थैंक्यू सर आपने काफी सपोर्ट किया.’


पीएम मोदी: आपलोग रोना बंद कीजिए, मेरे तक आवाज आ रही है, देश आप पर गर्व कर रहा है, बिलकुल निराश नहीं होना है, और कितने दशकों के बाद हॉकी भारत की पहचान, फिर से एक बार पुनर्जीवित हो रही है, वो आपलोंगों की मेहनत से हो रही है, देखो बेटे ऐसे निराश नहीं होना चाहिए. कोच ने कमाल किया है.’

कोच शोर्ड मारिन​: ‘आपके शब्दों के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया सर, लड़कियां इस वक्त काफी इमोशनल हैं.’

पीएम मोदी: ‘आपने भी अपनी पूरी कोशिश की है, मैं देख रहा था कि आप उनका हौसला बढ़ा रहे थे. हम आपके शुक्रगुजार हैं, भविष्य के लिए शुभकामनाएं.’

कोच शोर्ड मारिन: ‘मैंने लड़कियों से कहा है कि वो देश के लिए प्रेरणा बन गई हैं, ये खुश होने के लिए काफी अहम बात है.’

Share:

Next Post

जो खिलाड़ी मेडल नहीं भी लेकर आएंगे उन्हें भी 10-10 लाख रुपये मिलेंगे - हरियाणा सीएम

Fri Aug 6 , 2021
राज्य की 9 महिला हॉकी खिलाड़ियों को 50-50 लाख रुपये देगी हरियाणा सरकार चंडीगढ़ । हरियाणा के सीएम (Haryana CM) मनोहरलाल खट्‌टर (Manoharlal Khattar) ने कहा है कि टोक्यो ओलंपिक में जो खिलाड़ी (Players)मेडल नहीं भी लेकर आएंगे (Do not bring medals) उन्हें भी 10-10 लाख रुपये (Rs 10 lakh each) वापस लौटते ही मिलेंगे। […]