बड़ी खबर

PM मोदी और यूएई के राजकुमार आज करेंगे CEPA पर हस्ताक्षर, करार से बढ़ेगी दोनों देशों की आर्थिक क्षमता


दुबई। भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच कारोबार को मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अबू धाबी के राजकुमार शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान शुक्रवार को व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (CEPA) पर हस्ताक्षर करेंगे। दोनों नेता वर्चुअल बैठक में इस करार पर हस्ताक्षर करेंगे।

संयुक्त अरब अमीरात में भारत के राजदूत संजय सुधीर ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह एक महत्वपूर्ण करार है, जिससे दोनों देशों की आर्थिक क्षमता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि इस करार से भारत और यूएई के बीच 60 अरब डॉलर के कारोबार के बढ़कर अगले पांच साल में 100 अरब डॉलर होने की उम्मीद है।


सुधीर ने कहा कि सीईपीए से दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी और प्रगाढ़ होगी। दोनों देशों में द्विपक्षीय और कारोबारी रिश्ते को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी अब तक तीन बार यूएई की दौरा कर चुके हैं, वहीं अबू धाबी के राजकुमार भी दो बार 2016 और 2017 में भारत आ चुके हैं। यूएई में करीब 35 लाख भारतीय नागरिक हैं, जो दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और मानवीय रिश्ते कायम करने में अहम भूमिका निभाते हैं।

Share:

Next Post

छह अफ्रीकी देशों में भी शुरू होगा MRNA वैक्सीन का उत्पादन, कुछ कंपनियों का एकाधिकार खत्म होगा

Fri Feb 18 , 2022
नई दिल्ली। फिलहाल यह टीका अमेरिकी कंपनी फाइजर व माडर्ना बनाती है। कल ही चीन ने भी एलान किया है कि वह खुद भी इस वैक्सीन का उत्पादन करेगा। एमआरएनए वैक्सीन कोरोना के खिलाफ जंग में बड़ा हथियार बनकर उभरी है। यह असाधारण वैक्सीन है। विभिन्न देशों में इसका उत्पादन शुरू होने से कुछ कंपनियों […]