बड़ी खबर

राज्यसभा से रिटायर हो रहे सांसदों को PM मोदी ने दी विदाई, कहा- आप फिर इस सदन में आएं


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राज्यसभा के 72 सेवानिवृत्त सदस्यों की विदाई के मौके पर सदन में बोलते हुए उनको शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, ”हमने इस संसद में लंबा समय बिताया है. इस सदन ने हमारे जीवन में बहुत योगदान दिया है, जितना हमने इसमें योगदान दिया है. इस सदन के सदस्य के रूप में प्राप्त अनुभव को देश के चारों दिशाओं में ले जाना चाहिए. हमारे राज्यसभा सदस्यों के पास बहुत अनुभव है. कभी-कभी अनुभव में अकादमिक ज्ञान से अधिक शक्ति होती है. हम सेवानिवृत्त सदस्यों से कहेंगे ‘आ फिर से इस सदन में आओ.”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, अनुभव से जो प्राप्त हुआ होता है, उसमें समस्याओं के समाधान के लिए सरल उपाय होते हैं. अनुभव का मिश्रण होने के कारण गलतियां कम से कम होती हैं. अनुभव का अपना एक महत्व होता है. जब ऐसे अनुभवी साथी सदन से जाते हैं तो बहुत बड़ी कमी सदन को, राष्ट्र को होती है. आज जो साथी विदाई लेने वाले हैं, उनसे हम सब जो भी सीखे हैं. आज हम भी संकल्प करें कि उसमें से जो भी उत्तम और सर्वश्रेष्ठ हैं, उसको आगे बढ़ाने में इस सदन की पवित्र जगह का हम जरूर उपयोग करेंगे. जो देश की समृद्धि में काम आएगा.

प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा से सेवानिवृत्त हो रहे सांसदों से कहा, ”यह आजादी का अमृत महोत्सव है. हमारे महापुरुषों ने देश के लिए बहुत कुछ दिया, अब देने की जिम्मेदारी हमारी है. अब आप खुले मन से एक बड़े मंच पर जाकर आजादी के अमृत महोत्सव के पर्व को माध्यम बनाकर प्रेरित करने में योगदान कर सकते हैं.” गौरतलब है कि साल 2022 में राज्यसभा से 72 सांसद रिटायर हो रहे हैं. रिटायर होने वाले राज्यभा सदस्यों में कपिल सिब्बल, निर्मला सीतारमण, सुब्रमण्यम स्वामी, संजय राउत, पी चिदंबरम, पीयूष गोयल, रूपा गांगुली, जयराम रमेश का नाम शामिल है.


निर्मला सीतारमण-पीयूष गोयल का दोबारा चुना जाना तय
इनमें निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल को भाजपा दोबारा राज्यसभा भेजेगी यह तय है. क्योंकि ये दोनों मोदी सरकार में क्रमश:​ वित्त मंत्री और वाणिज्य मंत्री का कार्यभार संभाल रहे हैं. सुब्रमण्यम स्वामी को भाजपा दोबारा राज्यसभा भेजेगी इस पर संशय है. क्योंकि वह हाल के दिनों में मोदी सरकार के मुखर आलोचक बलकर उभरे हैं. कांग्रेस जयराम रमेश को दोबारा राज्यसभा भेज सकती है, क्योंकि वह गांधी परिवार के करीबी हैं और हर संकट में आलाकमान का बचाव करते हैं. लेकिन कपिल सिब्बल के कांग्रेस से दोबारा राज्यसभा में पहुंचने पर संशय है. क्योंकि वह G-23 के सदस्य हैं और पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन का खुलकर समर्थन करते हैं.

राज्यसभा की 13 सीटों के लिए वोटिंग और काउंटिंग आज
राज्यसभा से सेवानिवृत्त हो रहे अन्य सदस्यों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी, आनंद शर्मा और प्रताप सिंह बाजवा भी शामिल हैं. अकाली दल के नरेश गुजराल का कार्यकाल भी पूरा हो रहा है. असम, हिमाचल प्रदेश, केरल, नगालैंड और त्रिपुरा से राज्यसभा के 8 सदस्यों का कार्यकाल 2 अप्रैल को और पंजाब के 5 सदस्यों का कार्यकाल 9 अप्रैल को पूरा हो रहा ​है. पंजाब की 5, केरल की 3, असम की 2 और हिमाचल प्रदेश, नागालैंड और त्रिपुरा की 1-1 राज्यसभा सीट के​ लिए 31 मार्च को ही वोटिंग और काउंटिंग समाप्त हो जाएगी. वर्तमान में राज्यसभा की 245 में से 97 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है.

सेवानिवृत्त हो रहे सांसदों को उपराष्ट्रपति देंगे रात्रि भोज
उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू गुरुवार को 2022 में उच्च सदन से सेवानिवृत्त हो रहे सभी 72 सांसदों के लिए रात्रि भोज का आयोजन करेंगे. इस फेयरवेल डिनर में म्यूजिक एंड​ सिंगिंग प्रोग्राम भी होगा. इसमें तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शांतनु सेन गिटार बजाएंगे, तृणमूल कांग्रेस की एक अन्य राज्यसभा सांसद डोला सेन रवींद्र संगीत पेश करेंगी. डीएमके सांसद तिरुचि शिवा तमिल गीत प्रस्तुत करेंगे, भारतीय जनता पार्टी की सांसद रूपा गांगुली हिंदी गीत और रामचंद्र झांगरा देशभक्ति गीत गाएंगे. वहीं एनसीपी की सांसद वंदना चव्हाण हिंदी गीत गाएंगी.

Share:

Next Post

अरविंद केजरीवाल के घर पर हुए हमले का मामला HC पहुंचा, AAP ने की SIT जांच की मांग

Thu Mar 31 , 2022
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के घर हुए हमले को लेकर आम आदमी पार्टी (AA) ने बड़ा कदम उठाया है. अरविंद केजरीवाल के घर पर हुए हमले का मामला अब दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) पहुंच गया है और इस पूरे मामले में एसआईटी जांच की मांग की गई है. आम […]