बड़ी खबर

PM Modi Birthday: पीएम मोदी का बर्थडे आज, सबसे पहले इन चार अहम कार्यक्रमों को करेंगे संबोधित

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) शनिवार को 72 वर्ष के हो जाएंगे। अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री इस दिन चार अहम कार्यक्रमों में अपना संबोधन देंगे। सबसे पहले प्रधानमंत्री (Prime Minister ) शनिवार को ही नामीबिया से 8 चीतों के भारत आने के अवसर पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इसके अलावा पीएम तीन अहम कार्यक्रमों को भी संबोधित करेंगे। शनिवार को ही भाजपा सेवा अभियान पखवाड़ा(campaign fortnight) की शुरुआत करेगी। अपने जन्म दिन पर पीएम सबसे पहले 70 साल पहले विलुप्त घोषित कर दिए गए चीते को भारत लाए जाने के अवसर पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

गौरतलब है कि नामीबिया (Namibia) से आठ चीते शनिवार को ही कुनो राष्ट्रीय उद्यान(National Park) लाए जा रहे हैं। इन्हें खुद पीएम राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ेंगे। इस विषय पर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पीएम वन्यजीव और पर्यावरण की सुरक्षा पर अपनी बात रखेंगे।



राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद पीएम मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) में स्वयं सहायता समूहों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। फिर फिर विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर आईटीआई के छात्रों के पहले दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में करीब 40 लाख छात्र शामिल होंगे। इसी दिन शाम में पीएम नेशनल लॉजिस्टिक पॉलिसी का भी शुभारंभ करते हुए अपने विचार रखेंगे।

भाजपा का सेवा अभियान पखवाड़ा
भाजपा पीएम के जन्म दिन को 17 सितंबर से गांधी जयंती यानी दो अक्टूबर तक मनाएगी। पार्टी ने इसे सेवा अभियान पखवाड़ा का नाम दिया है। इसके तहत सभी जिलों में अनेकता में एकता उत्सव मनाने के साथ एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश दिया जाएगा। इस अभियान के तहत वृक्षारोपण, स्वच्छता, जल संरक्षण अभियान, दिव्यांग व्यक्तियों के बीच उपकरण वितरण, स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे।

दो अक्टूबर को महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi) की जयंती पर खादी और स्थानीय उत्पादों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी इस दौरान योजनाओं से लाभान्वितों से भी सीधा संवाद करेंगे।

Share:

Next Post

PM मोदी की कर्मभूमि वाराणसी SEO की पहली सांस्कृतिक और पर्यटन राजधानी घोषित

Sat Sep 17 , 2022
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की कर्मभूमि वाराणसी शहर (Varanasi City) को शुक्रवार को शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organization-SCO) की पहली सांस्कृतिक एवं पर्यटन राजधानी (cultural and tourism capital) घोषित (Declared) किया गया। एससीओ के नेताओं ने वाराणसी को वर्ष 2022-23 के लिए समूह की पहली ‘पर्यटन और सांस्कृतिक राजधानी’ के […]