बड़ी खबर

स्वतंत्रता दिवस पर PM मोदी ने महंगाई का किया जिक्र, बोले- अन्य देशों से भारत के हालात बेहतर

नई दिल्‍ली (New Delhi) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi ) ने 77वें स्वतंत्रता दिवस (77th Independence Day) पर मंगलवार को देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लाल किले की प्राचीर से महंगाई के मुद्दे (inflation issues) को भी उठा दिया। उन्होंने कहा कि अन्य देशों से भारत के हालात बेहतर हैं, लेकिन इससे संतोष नहीं किया जा सकता। संसद के मॉनसून सत्र के दौरान भी विपक्ष ने महंगाई का मुद्दा जमकर उठाया था।

पीएम मोदी ने कहा, ‘महंगाई को नियंत्रित रखने के लिए भरसक प्रयास किए। पिछले कालखंड की तुलना में हमें कुछ सफलता भी मिली है, लेकिन इतने से संतोष नहीं मान सकते। दुनिया से हमारी स्थिति अच्छी है। इतने बात से हम सोच नहीं सकते। मुझे तो मेरे देशवासियों को महंगाई का बोझ कम से कम हो, इस दिशा में और भी कदम उठाने हैं…। मेरा प्रयास निरंतर जारी रहेगा।’


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया महंगाई के संकट से जूझ रही है और पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को महंगाई ने दबोच कर रखा है। उन्होंने कहा, ‘हम भी दुनिया से, जिन सामानों की जरूरत होती है, लाते हैं। हम सामान तो आयात करते हैं, साथ ही महंगाई भी आयात करते हैं। पूरी दुनिया को महंगाई ने जकड़ कर रखा है।’

विपक्ष के हमले
भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष महंगाई के मुद्दे पर भी हमलावर रहा है। विपक्ष के कई नेता घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर, सब्जियों के दाम, पेट्रोल की बढ़ती दरों जैसे कई बातों पर सरकार पर सवालिया निशाना लगाते रहे हैं।

Share:

Next Post

रूस-यूक्रेन युद्ध के बावजूद भारत को S-400 की आपूर्ति कर देगा रूस

Tue Aug 15 , 2023
मॉस्को (moscow)। रूसी रक्षा मंत्रालय (Russian Defense Ministry) से जुड़े सूत्रों का दावा है कि युक्रेन युद्ध (ukraine war) की वजह से भारत को एंटी-एयक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम एस-400 (Anti-aircraft missile system S-400) की आपूर्ति में देरी नहीं होगी। रूसी रक्षा निर्यात से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि रूस 2018 में भारत के साथ किए […]