बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

मध्य प्रदेश में PM मोदी बोले- ‘किसी गरीब को खाली पेट सोने नहीं दूंगा’, जानें कांग्रेस को लेकर क्या कहा

सागर: इस साल के आखिर में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के दौरे पर हैं. उन्होंने शनिवार (12 अगस्त) को सागर जिले में कवि और समाज सुधारक संत रविदास को समर्पित मंदिर-सह-स्मारक की आधारशिला रखी. उन्होंने इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा.

पीएम मोदी ने कांग्रेस का नाम लि बिना कहा, ”पहले की सरकार में जो योजनाएं आती थीं वो चुनावी मौसम के हिसाब से लाई जाती थीं, लेकिन हमारी सोच है कि हम महिला, दलित और आदिवासी के साथ हर समय खड़े रहे.” उन्होंने आगे कहा कि गरीबी का दर्द में जानता हूं इस कारण किसी गरीब को खाली पेट सोने नहीं दूंगा. हमने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना शुरू की. इसमें 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त राशन देने का सुनिश्चित किया.


पीएम मोदी ने संत रविदास का जिक्र करते हुए कहा, ”उन्होंने उस कालखंड में जन्म लिया था जब देश पर मुगलों का शासन था. समाज अस्थिरता, उत्पीड़न और अत्याचार से जूझ रहा था. उस समय रविदास जी समाज को जगा रहे थे.” उन्होंने दावा किया कि आज देश का दलित हो, वंचित हो, पिछड़ा हो या आदिवासी. हमराी सरकार इन्हें उचित सम्मान दे रही है. नए अवसर जदे रही है. ना इस समाज के लोग कमजोऱ हैं और ना ही इनका इतिहास कमजोर रहा है.

Share:

Next Post

मॉनसून सत्र के दौरान संसद में पारित सभी चार विधेयकों को राष्ट्रपति की मंजूरी

Sat Aug 12 , 2023
नई दिल्ली । मॉनसून सत्र के दौरान (During Monsoon Session) संसद में (In Parliament) पारित चार विधेयकों को (To all Four Bills Passed) राष्ट्रपति (President) द्वारा मंजूरी दे दी गई (Gave Permission) । आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक, जन्म और मृत्यु पंजीकरण (संशोधन) विधेयक, जन विश्वास (प्रावधानों में संशोधन) विधेयक […]