बड़ी खबर

PM मोदी मंगलवार को कानपुर मेट्रो खंड, बीना-पनकी परियोजना का करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 28 दिसंबर को कानपुर मेट्रो रेल (Kanpur Metro Rail)  परियोजना के पूर्ण खंड और बीना-पनकी (Block and Bina-Panki) मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना (Multiproduct Pipeline Project) का उद्घाटन (Inauguration) करने के लिए कानपुर (Kanpur) का दौरा करेंगे। (PMO) कार्यालय ने रविवार को यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर (Kanpur)के 54वें दीक्षांत समारोह को भी संबोधित करेंगे। पीएमओ (PMO) के एक बयान में कहा गया है कि शहरी गतिशीलता में सुधार करना प्रधानमंत्री (Prime Minister) के प्रमुख फोकस क्षेत्रों में से एक रहा है। कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के पूर्ण खंड का उद्घाटन इस दिशा में एक और बड़ा कदम है। यह आईआईटी कानपुर से मोती झील तक पूरा नौ किलोमीटर लंबा खंड है।


प्रधानमंत्री कानपुर मेट्रो रेल परियोजना (Prime Minister Kanpur Metro Rail Project) का निरीक्षण करेंगे और आईआईटी मेट्रो स्टेशन (IIT Metro Station) से गीता नगर तक मेट्रो की सवारी करेंगे। कानपुर में मेट्रो रेल परियोजना की पूरी लंबाई 32 किलोमीटर है और इसे 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जा रहा है। 356 किलोमीटर लंबी बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना की क्षमता लगभग 34.5 लाख मीट्रिक टन प्रति वर्ष है। मध्य प्रदेश की बीना रिफाइनरी से लेकर कानपुर के पनकी तक फैली इस परियोजना को 1500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है। यह क्षेत्र में बीना रिफाइनरी से पेट्रोलियम उत्पादों को पहुंचाने में मदद करेगी। आईआईटी कानपुर के दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। दीक्षांत समारोह के दौरान, सभी छात्रों को राष्ट्रीय ब्लॉकचैन परियोजना के तहत संस्थान में विकसित एक आंतरिक ब्लॉकचैन संचालित तकनीक के माध्यम से डिजिटल डिग्री प्रदान की जाएगी। बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री ब्लॉकचेन आधारित डिजिटल डिग्री की शुरुआत करेंगे। ये डिजिटल डिग्री विश्व स्तर पर सत्यापित की जा सकती है।

Share:

Next Post

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की किसान हित योजनाएं लाभदायी

Mon Dec 27 , 2021
– अम्बरीष कुमार सक्सेना भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किसानों के हित में कई योजनाएं चलाई हैं, इसी परिप्रेक्ष्य में प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना संचालित है, जिसके तहत 60 साल की उम्र के बाद किसानों के लिए पेंशन का प्रावधान है। प्रदेश में संचालित इस योजना के अन्तर्गत 18 साल से 40 […]