बड़ी खबर

पीएम मोदी ने 5 अगस्त को बताया विशेष, J-K से 370 हटा, राम मंदिर निर्माण शुरू, आज हॉकी में मेडल


नई दिल्ली। राम मंदिर (Ram temple) के भूमि पूजन की पहली वर्षगांठ के अवसर पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के जरिए लाभार्थियों को राशन बांटा गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा 5 अगस्त की तारीख बहुत विशेष (Special on 5 August) बन गई है।


ये 5 अगस्त ही है, जब 2 साल पहले देश ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को और सशक्त किया था। 5 अगस्त को ही, आर्टिकल-370 को हटाकर जम्मू कश्मीर के हर नागरिक को हर अधिकार, हर सुविधा का पूरा भागीदार बनाया गया था।
यही 5 अगस्त है जब भारतीयों ने सैकड़ों साल बाद भव्य राम मंदिर के निर्माण की तरफ पहला कदम रखा। आज अयोध्या में तेजी से राम मंदिर का निर्माण हो रहा है और आज ही ओलंपिक के मैदान पर देश के युवाओं ने हॉकी के अपने गौरव को फिर स्थापित करने की तरफ बड़ी छलांग लगाई है।
एक तरफ हमारा देश, हमारे युवा भारत के लिए नई सिद्धियां प्राप्त कर रहे हैं, जीत का गोल कर रहे हैं तो वहीं देश में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो राजनीतिक स्वार्थ में सेल्फ गोल करने में जुटे हैं। देश क्या चाहता है, देश क्या हासिल कर रहा है, देश कैसे बदल रहा है इससे इनको कोई सरोकार नहीं।

Share:

Next Post

ओलंपिक (कुश्ती) : दीपक पुनिया को कांस्य पदक मुकाबले में मिली हार

Thu Aug 5 , 2021
टोक्यो। भारत के पहलवान दीपक पुनिया (Deepak Punia) को यहां चल रहे टोक्यो ओलंपिक के पुरुष फ्रीस्टाइल 86 किग्रा (Men’s Freestyle 86kg) भार वर्ग के कांस्य पदक मुकाबले (Bronze medal match) में सैन मरिनो के माइल्स अमीन के हाथों 2-4 से हार (Lost ) का सामना करना पड़ा। दीपक को बुधवार को सेमीफाइनल मुकाबले में […]