देश मनोरंजन

R Madhavan निर्देशित ‘रॉकेट्री : द नंबी इफेक्ट’ फिल्‍म से काफी प्रभावित हुए PM Modi, किया ये ट्वीट

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को अभिनेता आर माधवन (R Madhavan) की पहली निर्देशित फिल्म ‘रॉकेट्री : द नंबी इफेक्ट’ (The Nambi Effect) के बारे में ट्वीट करते हुए कहा कि फिल्म में एक महत्वपूर्ण विषय है, जिसे लोगों को जानना चाहिए. माधवन और वैज्ञानिक एस. नंबी नारायण सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी से मिले थे, जिसके बाद PM Modi ने यह ट्वीट किया. यह फिल्म वैज्ञानिक नंबी नारायण के जीवन पर आधारित है.
प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आपसे (माधवन) और प्रतिभाशाली नंबी नारायणन जी से मिलकर खुशी हुई. यह फिल्म एक महत्वपूर्ण विषय को शामिल करती है, जिसके बारे में अधिक लोगों को पता होना चाहिए. हमारे वैज्ञानिकों और तकनीशियनों ने हमारे देश के लिए महान बलिदान किए हैं, जिनकी झलक मैं रॉकेट्री की क्लिप में देख सकता था.’


माधवन ने इसका जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी कहा है. अभिनेता माधवन ने इससे पहले बैठक की तस्वीरें पोस्ट की थीं. इससे पहले, दिन में प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व भारतीय वैज्ञानिक नंबी नारायणन और अभिनेता आर. माधवन से मुलाकात की.
दरअसल, माधवन ने फिल्म की क्लिप देखने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित किया था. यह फिल्म जासूसी के गलत आरोप में जेल जा चुके एयरोस्पेस इंजीनियर नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित है.
मोदी ने फिल्म की क्लिप देखने के बाद अपने विचार साझा किए. इस फिल्म का ट्रेलर 1 अप्रैल को रिलीज किया गया था. इस फिल्म में अभिनेता माधवन नंबी की भूमिका निभा रहे हैं. ‘रॉकेट्री : द नंबी इफेक्ट’ हिंदी, तेलुगू, मलयालम, तमिल, अंग्रेजी और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी.

Share:

Next Post

'चिम्‍पैंजी के मल' से बन रही कोरोना वैक्‍सीन, जानें क्‍यों हो रहा इस्‍तेमाल?

Tue Apr 6 , 2021
नई दिल्ली। कोविड-19 वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका (Oxford, AstraZeneca vaccine) के एक संस्करण का इस्तेमाल भारत में भी किया जा रहा है. इसे चिम्‍पैंजी (Chimpanzee) के मल से अलग किए गए एडेनोवायरस से बनाया गया है. इसका आनुवांशिक रूप बदल दिया गया है, ताकि मनुष्य के शरीर में इसका विकसित होना असंभव हो जाए. इस […]