बड़ी खबर

एस. जयशंकर को असफल विदेश मंत्री करार दिया कांग्रेस ने


नई दिल्ली । कांग्रेस (Congress) ने बुधवार को एस. जयशंकर (S. Jaishankar) को ‘असफल’ विदेश मंत्री (Failed Foreign Minister) करार दिया (Termed) और आरोप लगाया कि (And Alleged that) चीन में सबसे लंबे समय तक (Longest in China) राजनयिक रहने के बावजूद (Despite being Diplomatic) वह हर मोर्चे पर विफल रहे हैं (He has Failed on all Fronts) ।


पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, चीनी घुसपैठ के मुद्दे पर, विदेश मंत्री ने चुप्पी साध ली है और क्या उन्होंने प्रधानमंत्री को यह कहने की सलाह दी है जब उन्होंने कहा था कि कोई नहीं आया है, कि चीन ने 2,000 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि चीन के कब्जे वाले इलाके में सड़कें, रेलवे नेटवर्क और पुल बना रहा है।

चीन के साथ भारतीय व्यापार बढ़ रहा है और एक तरह से भारत चीनी पीएलए को फंडिंग कर रहा है, उन्होंने कहा, हर बैठक में पीएम की चुप्पी के कारण, पीएलए का कहना है कि उन्होंने किसी भी भूमि पर आक्रमण नहीं किया है। श्रीनेट ने जयशंकर के इस बयान की आलोचना की, कि भारत एक छोटी अर्थव्यवस्था होने के कारण बड़ी अर्थव्यवस्था से नहीं लड़ सकता और इसे तिरस्कारी करार दिया।

विदेश मंत्री पर भारत की विदेश नीति को विफल करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बाइडेन के राष्ट्रपति के रूप में अपना आधा कार्यकाल लगभग पार कर लेने के बावजूद भारत में कोई अमेरिकी राजदूत नहीं है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जब सरकार कह रही है कि भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय साजिश है, तो जयशंकर और उनका विभाग क्या कर रहा है।

Share:

Next Post

ओरेवा समूह को मोरबी पुल ढहने से मारे गए प्रत्येक परिवार को 10-10 लाख रुपये देने का आदेश दिया गुजरात हाईकोर्ट ने

Wed Feb 22 , 2023
अहमदाबाद । गुजरात हाई कोर्ट (Gujarat High Court) ने बुधवार को ओरेवा समूह (Oreva Group) के प्रबंध निदेशक जयसुख पटेल (MD Jaisukh Patel) को 30 अक्टूबर को (On 30th October) मोरबी पुल ढहने (Morbi Bridge Collapse) से मारे गए 135 लोगों (135 Killed People) के प्रत्येक परिवार (Each Families) को 10-10 लाख रुपये (Rs. 10-10 […]