चुनाव 2024 मध्‍यप्रदेश राजनीति

दो अक्टूबर को ग्वालियर आएंगे PM मोदी, बड़े आयोजन की तैयारी

ग्वालियर। दो अक्टूबर गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के ग्वालियर में संभावित दौरे (Possible tour in Gwalior) को लेकर पुलिस-प्रशासन (police administration) अलर्ट मोड़ में है। पीएम मोदी के ग्वालियर दौरे और मेला ग्राउंड पर होने वाली विशाल सभा को देखते हुए पुलिस कंट्रोल रूम में जिले के आला अधिकारियों की मौजूदगी में एक अहम बैठक आयोजित की गई।

दो अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ग्वालियर दौरा और विशाल आम सभा को संबोधित करने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन आनन- फानन में तैयारी में जुट गया है। दरअसल 2 दिन पहले सोमवार को ग्वालियर में गुर्जर महाकुंभ के दौरान हुए महाउपद्रव के बाद जिला प्रशासन आरोपियों की पहचान और कार्रवाई करने में जुटा है। ऐसे में पीएम मोदी का कार्यक्रम आने के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के हाथ और पांव फूले हुए हैं और यही वजह है प्रशासन हर घंटे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम तैयार करने में जुटा है।


पुलिस कंट्रोल रूम में एडीजीपी डी श्रीनिवास वर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस अहम बैठक में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, एसएसपी राजेश सिंह चंदेल, एएसपी ऋषिकेश मीना, निगम कमिश्नर, सीईओ जिला पंचायत के अलावा पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। चूंकि प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरों के मुताबिक ग्वालियर के मेला ग्राउंड पर लाखों लोगों की मौजूदगी में कई विकास और निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम भी प्रस्तावित हैं इसलिए बैठक खत्म होते ही जिले के अधिकारियों का काफिला मेला ग्राउंड पहुंचा और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिए। वहीं बताया गया कि सुरक्षा के मद्देनजर पांच हजार जवान तैनात किए जाएंगे।

गौरतलब है कि मेला ग्राउंड सभा स्थल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालनपुर में एक फैक्ट्री लगाने के घोषणा के साथ-साथ लाडली बहनाओं और उज्ज्वला योजनाओं के तहत 450 रुपये का गैस सिलेंडर देने जैसी सौगातों को भी समर्पित करेंगे। इसलिए महिला एवं बाल विकास विभाग, खाद्य विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को भी बैठक में शामिल किया गया था। हालांकि प्रधानमंत्री मोदी का पीएमओ से अभी मिनट टू मिनट कार्यक्रम नहीं आया है, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने संभावित कार्यक्रम के मद्देनजर भीड़ मैनेजमेंट के साथ-साथ पार्किंग व्यवस्था ट्रैफिक डायवर्ट करने जैसे मुद्दों पर गंभीरता से प्लान बनाना शुरू कर दिया है।

Share:

Next Post

MP में फिर हिजाब विवाद की एंट्री, इस स्कूल में हिजाब में नजर आईं बच्चियां, भड़क गया छात्र संगठन

Fri Sep 29 , 2023
गुना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर हिजाब विवाद की एंट्री (Hijab controversy entry) हो गई है। गुना ज़िले में कैंट (Cantt in Guna district) के एक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों (cultural programs) के दौरान कुछ बच्चियों द्वारा हिजाब पहनने का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो को देखकर छात्र संगठन अखिल भारतीय […]