बड़ी खबर

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान खत्म, जानिए कितने प्रतिशत हुई वोटिंग

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव (gujarat assembly election) का पहले चरण का मतदान आज पूरा हो गया है. इसमें 60.20 फीसदी के करीब वोटिंग हुई है. फाइनल आंकड़े चुनाव आयोग बाद में जारी करेगा. लेकिन अबतक के नंबर्स के हिसाब से इसबार 2017 के मुकाबले कम वोट पड़े हैं. 2017 के चुनाव में इन 89 सीटों पर 68 फीसदी वोटिंग हुई थी. बता दें कि पहले चरण में सौराष्ट्र-कच्छ और राज्य के दक्षिणी हिस्सों (southern parts of the state) के 19 जिलों में 89 सीटों पर मतदान हुआ था. पहले चरण में जिन 89 सीटों पर मतदान हुआ वहां 2017 के चुनाव में बीजेपी ने 48 पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस ने 40 सीटें जीती थीं. वहीं एक पर निर्दलीय (Independent) को जीत मिली थी.

इस बार चुनाव में इन 89 सीटों पर 788 उम्मीदवार मैदान में थे. इसमें कई बड़े चेहरे भी शामिल हैं. जैसे गुजरात में AAP के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार ईसूदान गढ़वी (Chief Ministerial candidate Isudan Gadhvi) सौराष्ट्र क्षेत्र के द्वारका जिले की खंभालिया सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. AAP के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया सूरत के कटारगाम से मैदान में हैं. इन सीटों पर भी चुनाव हुआ. इसके साथ-साथ जामनगर (उत्तर) जहां से क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा मैदान में हैं, वहां भी वोटिंग हुई. सूरत की अन्य सीटों से गृह मंत्री हर्ष सांघवी, पूर्णेश मोदी और भावनगर (ग्रामीण) से पांच बार के विधायक पुरुषोत्तम सोलंकी का नाम शामिल है.


जानिए कहां कितना मतदान?
मरेली – 57.06%
भरूच – 63.08%
भावनगर – 57.81%
बोटाद – 57.15%
डांग – 64.84%
द्वारका – 59.11%
गिर सोमनाथ – 60.46%
जामनगर – 56.09%
जूनागढ़ – 56.95%
कच्छ – 55.54%
मोरबी – 67.65%
नर्मदा – 73.02%
नवसारी – 66.62%
पोरबंदर – 53.84%
राजकोट – 57.68%
सूरत – 60.01%
सुरेंद्रनगर – 60.71%
तापी – 72.32%
वलसाड – 65.29%


वैसे तो गुजरात चुनाव का पहला चरण शांति से निपट गया लेकिन नवसारी में वोटिंग से पहले बीजेपी उम्मीदवार पर हमला हुआ था. वांसदा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी पीयूष पटेल की गाड़ी पर लोगों ने हमला किया गया था. इस दौरान पीयूष पटेल के सिर में चोट आई. हमले में पीयूष पटेल की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा था. कांग्रेस प्रत्याशी अनंत पटेल के समर्थकों पर हमले का आरोप लगा था.

पहले फेज की वोटिंग में पूर्व सीएम विजय रूपाणी, गृह मंत्री हर्ष सांघवी, दिवंगत नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल, AAP नेता गोपाल इटालिया, रविंद्र जडेजा आदि ने भी अपने-अपने बूथ पर मतदान किया. बता दें कि पांच साल पहले इन सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर हुई थी, लेकिन इस बार सियासी हालात बदले हुए हैं. कांग्रेस और बीजेपी के अलावा आम आदमी पार्टी भी मैदान में है और मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है.

Share:

Next Post

जबलपुर केन्द्रीय कारागार के पास मिला अज्ञात शव

Thu Dec 1 , 2022
जबलपुर। सिविल लाईन थानान्तर्गत केन्द्रीय कारागार (Central Jail under Civil Line Police Station) तालाब के पास गुरुवार को सुबह अज्ञात शव बरामद हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम (PM) के लिए भेज दिया है। सिविल लाईन थाना प्रभारी नरेश कौरव ने बताया कि अनुराग शर्मा […]