देश

पीएम मोदी आज काशी से करेंगे पूर्वांचल में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत, कार्यकर्ताओं को देंगे मंत्र

काशी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी में एक दिवसीय दौरे पर रविवार को आएंगे। यहां वह जिले के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से संवाद और पूर्वांचल में चुनाव प्रचार अभियान की भी शुरुआत करेंगे। साथ ही 30 मंडलों के 20 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं से संवाद और चुनावी प्रबंधन की रणनीति का मंत्र भी देंगे।


उनके आगमन को लेकर एसपीजी सहित जिला, पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने आयोजन स्थल संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के खेल मैदान सहित मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। भाजपा ने इस कार्यक्रम का नाम बूथ विजय सम्मेलन रखा है।

बाबतपुर एयरपोर्ट पर दोपहर साढ़े तीन बजे आने के बाद प्रधानमंत्री सेना के हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन आएंगे और यहीं से सड़क मार्ग से विश्वविद्यालय परिसर में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। संवाद के बाद वह शाम को पांच बजे लौट जाएंगे।

Share:

Next Post

क्रिकेट के वो महान गेंदबाज, जिन्‍होंने पूरे करियर में नहीं फेंकी एक भी No Ball

Sun Feb 27 , 2022
नई दिल्ली। क्रिकेट अनिश्चितताओं (cricket uncertainties) से भरा हुआ खेल है। एक भी गेंद खेल की बाजी पलट सकती है, और वहीं बॉल क्रिकेट प्‍लेयर की जिदंगी बर्बाद भी कर देती है, हालांकि क्रिकेट (cricket uncertainties) के खेल में हमेशा ही एक गेंदबाज (bowler) का रोल काफी अहम रहता है. एक गेंदबाज हमेशा मुश्किल मैचों […]