देश

PM मोदी ने पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा की


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों (CMs of North Eastern states) के साथ कोरोना वायरस (Corona virus) की स्थिति की समीक्षा की। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे।


हमें कोरोना वायरस के हर वेरिएंट पर नजर रखनी होगी, क्योंकि ये बहरूपिया है। रोकथाम और उपचार बहुत जरूरी है, इन दोनों से जुड़े उपायों पर ही हमें हमारी पूरी शक्ति लगानी है।
हमें टेस्टिंग और ट्रीटमेंट से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार करते हुए आगे चलना है। इसके लिए हाल ही में कैबिनेट ने 23 हज़ार करोड़ रु. का एक नया पैकेज भी स्वीकृत किया है। नॉर्थ ईस्ट के सभी राज्यों को इस पैकेज से अपने हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मज़बूत करने में मदद मिलेगी।
हिल स्टेशन और बाज़ारों में बिना मास्क और प्रोटोकॉल का पालन किए बिना भारी भीड़ का उमड़ना चिंता का विषय है।

Share:

Next Post

हरियाणा सरकार ने 16 हजार क्यूसिक पानी छोड़ा, 3-4 दिन में पहुंचेगा दिल्ली

Tue Jul 13 , 2021
चंडीगढ़. दिल्ली के लोगों के लिए एक राहत की खबर आई है. जल्द ही दिल्ली में पानी की किल्लत (Crisis of Water) खत्म होने वाली है. हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने 16 हजार क्यूसिक पानी दिल्ली के लिए छोड़ दिया है. अगले 3 से 4 दिन में ये पानी दिल्ली पहुंच जाएगा. इस पानी के […]