भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

सागौन की तखत पर बैठेंगे पीएम, सामने बिछेंगी 100 खाट

  • सरई के पत्तों के तैयार किए दोना पत्तल, गांव के चौपाल की दिखेगी झलक

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पकरिया में आम के पेड़ों की छांव के नीचे तखत पर बैठकर संवाद करेंगे। इसके लिए सागौन की लकड़ी का तखत तैयार कराया जाएगा। 30 फिट के डी के अंदर पीएम की तखत के अलावा दो तखत और होंगे। जहां पीएम बैठेंगे ठीक उसके सामने लगभग 100 घाट बिछाई जाएंगी। इन खाटों में जनजातीय समाज के मुखिया, लखपति दीदी व पेसा समिति के प्रमुखों के साथ अन्य अतिथि बैठेगें। पूरे बगीचे को साफ कर गोबर से लीपा जा रहा है, कार्यक्रम स्थल में चार आर्च दीवार बनाई जाएगी। पीएम के कार्यक्रम स्थल पर चल रही तैयारियों का वरिष्ठ अधिकारी प्रतिदिन जायजा ले रहे हैं और आवश्यक निर्देश भी दे रहे हैं। गतदिनों कमिश्नर राजीव शर्मा, एडीजी डीसी सागर, अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, सहायक आयुक्त आनंद राय सिन्हा सहित सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे। कमिश्नर राजीव शर्मा ने वहां चल रही तैयारियों का जायजा लिया व कार्यक्रम स्थल को पुरातन चौपाल की तरह से व्यवस्थित करने कहा।
कार्यक्रम स्थल में लगभग 7 फिट ऊंची 4 दीवार बनाई जाएगी। जहां पीएम नरेन्द्र मोदी बैठेंगे उसके ठीक पीछे व अगल-बगल के साथ कार्यक्रम स्थल के सामने दीवार बनेंगी। इसके लिए कार्य प्रारंभ करा दिया गया है। साथ ही डी का दायरा कितना होगा, खाट कितनी दूरी में बिछेगी, दीवार कितनी दूरी पर होगी नाप-जोख कर व्यवस्थित खाका तैयार किया जा रहा है। परंपरागत वाद्ययंत्रों से सजी झोपड़ी प्राचीन काल में गांव सजने वाले चौपाल की तर्ज पर बगीचे को तैयार किया जा रहा है। यहां तीन आकर्षक झोपड़ी भी बनाई गई है। इन झोपडिय़ों को पारंपरागत वाद्ययंत्रों के साथ ही प्राचीन बस्तुओं से सजाया गया है। इसके अलावा बघेसुर बाबा भी कार्यक्रम में आकर्षक का केन्द्र होंगे। कमिश्नर राजीव शर्मा ने इन्हे शुद्ध गांव की चौपाल जैसे व्यवस्थित करने कहा है। उसी के हिसाब से तैयारी चल रही है।

तैयार करा रहे दोना पत्तल
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के भोजन के लिए अलग-अलग पत्तों के दोना पत्तल बनवाकर अधिकारी यह तय कर रहे हैं कि किस पत्ते के दोना पत्तल उपयुक्त रहेंगे। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री के साथ अन्य अतिथि भी दोना पत्तल में भोजन करेंगे। इसके लिए उपयुक्त पत्तों के दोना पत्तल तैयार कराए जा रहे हैं। बगीचे में स्थित प्राचीन कुएं को भी व्यवस्थित कराया गया है। इसके अलावा पूरे बगीचे को समतल करने के साथ ही लाइटिंग व अन्य व्यवस्थाएं कराई जा रही हंै।


अफसरों के पैर रखते ही खाट दे गई जवाब
अतिथियों के बैठने के लिए जो खाट तैयार कराई जा रही है वह कार्यक्रम के पहले ही जवाब देने लगी हैं। जल्दबाजी में तैयार की गई यह खाट अभी से टूटनी शुरू हो गई है। शुक्रवार को कार्यक्रम स्थल में पहुंचने के साथ ही कुछ खाट के पाए टूट गए तो कुछ ढ़ीली पड़ गई। हालांकि अधिकारी यह कहते नजर आए कि इन्हे बदल कर और खाट तैयार कराई जा रही हैं। बता दें कि पकरिया में पीएम मोदी से संवाद के दौरान लगभग 200 लोग मौजूद रहेंगे, जो खाट पर ही बैठेंगे।

सीएम शिवराज आज लालपुर और पकारिया का करेंगे दौरा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शहडोल दौरे को लेकर प्रदेश सरकार अलर्ट मोड में है। प्रशासन के साथ साथ प्रदेश सरकार के आला अधिकारी कार्यक्रम की तैयारियों पर नजर बनाए हुए हैं। आगामी 27 जून को आयोजित होने वाले प्रधानमन्त्री के दौरे को अब मात्र दो दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में अब इन तैयारियों का जायजा लेने खुद प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान आज शहडोल जाएंगे। मुख्यमंत्री चौहान दो घंटे शहडोल के लालपुर एवं पकरिया में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। इसके बाद दो घंटे यहां रहने के बाद दूर 3:30 बजे वापस लौट जाएंगे। सीएम के इस दौरे को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी अब और अधिक चौकस हो गए हैं। वह इस कोशिश में हैं कि सीएम चौहान को अब तक कार्यक्रम के किए की गयी तैयारियो में कोई खामी नजर न आए।

Share:

Next Post

काहिरा में स्थित मिस्र की ऐतिहासिक 11वीं सदी की अल-हकीम मस्जिद का दौरा किया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने

Sun Jun 25 , 2023
काहिरा । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को काहिरा में स्थित (Based in Cairo) मिस्र (Egypt) की 11वीं सदी की ऐतिहासिक (Historic 11th Century) अल-हाकिम मस्जिद (Al-Hakim Mosque) का दौरा किया (Visited) । इस मस्जिद का भारत के दाऊदी बोहरा समुदाय की मदद से जीर्णोद्धार किया गया है। मिस्र की अपनी […]