बड़ी खबर व्‍यापार

PNB बैंक ने ग्राहको को दी बड़ी सौगात,जानिए किस ख़ास सर्विस के चार्जेस घटाए


नई दिल्ली. अगर आप पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहक हैं तो आपके लिए राहत भरी खबर है। Punjab National Bank ने कोरोना संक्रमण (Corona infection) के बढ़ते मामलों को देखते हुए और डोरस्टेप सर्विस (Doorstep Service) को जरूरी मानते हुए सर्विस चार्ज को कम करने का फैसला लिया है। PNB ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए Doorstep Banking के चार्जेस घटा दिए हैं। इसकी जानकारी बैंक ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है।

अब घर पर कैश मंगवाने पर लगेंगे कम चार्ज
अब पीएनबी के ग्राहकों को Doorstep Banking के जरिये कैश मंगवाने के लिए केवल 50 रुपये देने होंगे। पहले यह 60-100 रुपये तक लगते थे। बता दें कि अगर आप घर से बाहर नहीं निकल पा रहे और आपको कैश की जरूरत है तो आप घर बैठे कैश भी मंगवा सकते हैं। लगभग सभी बैंक यह सुविधा दे रही है। हालांकि, इसके लिए चार्ज लिया जाता है।

Doorstep बैंकिंग सेवा के लिए यहां करें रजिस्टर
अगर आप PNB की डोर स्टेप बैंकिंग सर्विस (Banking service) का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए सबसे पहले रजिस्टर्ड होना पड़ेगा। ध्यान रहे कि आपके बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए । ये है प्रोसेस-



खुद को रजिस्टर करने के लिए आप Toll-Free नंबर 1800-10-37-188 या 1800-12-13-721 पर कॉल कर सकते हैं

लैपटॉप पर www.psbdsb.in पर जाकर भी खुद को रजिस्टर कर सकते हैं

मोबाइल में DSB मोबाइल ऐप को डाउनलोड करके आप खुद को रजिस्टर कर सकते हैं।

मोबाइल ऐप पर लॉग-इन करें और अपनी बैंक डिटेल्स को सेलेक्ट करें, आपके पास वैलिडेशन के लिए एक OTP आएगा, इसको दर्ज करें। जब वैलिडेशन पूरा हो जाएगा तब ऐप पर बैंक का नाम, अकाउंट नंबर, खाताधारक का नाम, अकाउंट टाइप और ब्रांच नाम आएगा।

अधिकतम 10,000 रुपये मंगवा सकते हैं
किसी भी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक का ग्राहक DSB ऐप / वेब पोर्टल का उपयोग करके या टोल फ्री नंबर पर कॉल करके नकद निकासी सेवा बुक कर सकता है। रियल टाइम कैश निकासी मिलेगी। इसके लिए ग्राहक का बैंक खाता या तो आधार या डेबिट कार्ड से जुड़ा होना चाहिए। प्रति लेनदेन की सीमा न्यूनतम रु. 1,000 रुपये और अधिकतम रु. 10,000 रुपये है ।

Share:

Next Post

केंद्र का राज्‍यों से आग्रह, Black Fungus को घोषित करें महामारी, स्वास्थ्य मंत्रालय को हर केस की दें रिपोर्ट

Thu May 20 , 2021
नई दिल्ली. केंद्र ने राज्यों से कहा है कि वह म्यूकर माइकोसिस (mucormycosis) यानी ब्लैक फंगस (Black Fungus) को महामारी रोग अधिनियम (Epidemic Diseases Act 1897) के तहत अधिसूचित करे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Mohfw) ने राज्यों से महामारी रोग अधिनियम 1897 के तहत म्यूकर माइकोसिस को एक अधिसूच्य बीमारी बनाने का आग्रह किया है. राज्यों […]