मध्‍यप्रदेश

ओवैसी-केजरीवाल के बाद एमपी में राव की एंट्री

मध्यप्रदेश में पॉलिटकल टूरिज्म
भोपाल।  मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के ठीक पहले देशभर की राजनीतिक पार्टियों (Political Parties) का पॉलिटिकल टूरिज्म शुरू हो गया है। वोटों का गणित बिगाडऩे के लिए केजरीवाल की आप, असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम के बाद अब के. चंद्रशेखर राव (K. Chandrasekhar Rao) की पार्टी टीआरएस (TRS) ने भी मप्र की सियासत में खम ठोंकने का ऐलान किया है।


हाल ही में भाजपा के पूर्व सांसद बुद्धसेन पटेल टीआरएस में शामिल हुए। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के 15 विधायक उनके संपर्क में हैं। हालांकि टीआरएस का मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोई प्रभाव नहीं है, लेकिन पटेल का दावा है कि 8 जून को हैदराबाद में होने वाली पार्टी की बैठक में भाजपा के 300 बड़े नेता, जिनमें कई पूर्व विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष और पूर्व महापौर हैं, शामिल होंगे। ये लगातार हमारे संपर्क में हंै। पार्टी मप्र की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। टीआरएस में शामिल होने वाले भाजपा के सभी पूर्व विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष और पूर्व महापौर को टिकट दिया जाएगा।

Share:

Next Post

अब उड़ान में बना इतिहास मई में इंदौर के हवाई यात्रियों का आंकड़ा सवा तीन लाख पार

Mon Jun 5 , 2023
इंदौर विमानतल पर 86 साल में पहली बार सभी रिकार्ड तोड़ते हुए इंदौर के हवाई यात्रियों ने रचा इतिहास… इससे पहले जनवरी 2019 में सर्वाधिक 3.05 लाख से ज्यादा यात्रियों ने किया था सफर उड़ानों का आंकड़ा भी इतिहास में पहली बार ढाई हजार के पार इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय […]