उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

  • ईद के पूर्व एरिया डोमिनेशन मार्च निकाला, थाना प्रभारियों को निर्देश

उज्जैन। ईद का पर्व कल 3 मई को मनाया जाएगा, इसी के साथ कल अक्षय तृतीय भी है और शहर में जुलूस और विवाह समारोह के आयोजन होंगे तथा नमाज पढऩे के लिए मुस्लिमजन जाएंगे। ऐसे में शहर में अमन शांति और सद्भाव की दृष्टि से प्रशासन ने शहरभर में सुरक्षा व्यवस्था के माकूल इंतजाम किए हैं और संवेदनशील इलाकों में चौकसी बढ़ा दी है। कल शाम को पुलिस ने फ्लैग मार्च भी निकाला। कल ईद और अक्षय तृतीया पर्व के आयोजन को देखते हुए एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने इलाकों में सुरक्षा प्रंबध रखें। वहीं ईदगाह पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी जाए। खासकर संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखने के निर्देश दिए हैं और आज शाम से ऐसे क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल लगाया जाएगा और बैरिकेटिंग लगाई जाएगी।


कल शाम पुलिस ने शहर के कई इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला और आज भी सभी थाना क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन मार्च निकाला जाएगा। हालांकि खरगोन सहित देश के अन्य हिस्सों में पिछले दिनों हुए बवाल के बाद पुलिस पहले से ही अलर्ट पर है। पुलिस ने बवाल और दंगा करने वालों से निपटने के लिए ट्रेनिंग भी ले ली है, अगर ऐसी कोई अप्रिय स्थिति बनती है तो तत्काल पुलिस एक्शन लेगी। संवदेनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे में भी लगाए जा रहे हैं, वहीं महाकाल के आसपास के मुस्लिम इलाकों में पुलिस ड्रोन कैमरों से निगाह रख रही है, वहीं केडीगेट, तोपखाना, नीलगंगा क्षेत्र में भी लगातार निगाह रखी जा रही है। कल शाम को बेगमबाग, कोटमोहल्ला सहित अन्य इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया।

Share:

Next Post

निराश्रित बुजुर्गों को वितरित किये गेहूँ

Mon May 2 , 2022
युवा मंच सत्संग समिति ने समस्याओं को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन उज्जैन। विश्व बैंक कॉलोनी में हर माह की तरह युवा मंच सत्संग समिति द्वारा कल गरीब परिवारों को अनाज का वितरण किया गया। इस दौरान सांसद फिरोजिया मौजूद रहे। इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में गुजराती रामी माली समाज के वरिष्ठ […]