इंदौर न्यूज़ (Indore News)

ठगी के दस मामलों में पुलिस ने वापस करवाए आठ लाख रुपए

  • बैंक अधिकारी और गिफ्ट वाउचर के नाम पर हुई थी ठगी

इंदौर (Indore)। शहर में साइबर ठग रोजाना कई लोगों को शिकार बना रहे हैं। बैंक अधिकारी बनकर ठगी के दस मामलों में पुलिस ने आठ लाख रुपए वापस करवाने में सफलता पाई है। इस साल पुलिस ठगी के शिकार हुए लोगों के साढ़े तीन करोड़ रुपए वापस करवाने में सफल रही है। क्राइम ब्रांच के पास पिछले कुछ दिनों में यूं तो साइबर ठगी की सैकड़ों शिकायतें पहुंची हैं, लेकिन दस मामलों में समय रहते पुलिस को शिकायत करने वाले दस लोगों के पैसे वापस करवाए हैं। बंैक अधिकारी बनकर गिरधारी से एक लाख 7 हजार, अभिनंदन से डीबीटी बैंक का अधिकारी बनकर 34 हजार, फार्मा कंपनी के सुरेंद्र से 38 हजार, तेजकुमार से 91 हजार, अब्दुल्ला से 3 लाख 25 हजार की ठगी हुई थी।


यह राशि पुलिस ने वापस करवाई है। इसके अलावा प्रदीप को रिवार्ड पाइंट रिडिम करवाने के नाम पर 1 लाख 34 हजार, यशवंत को आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड पर गिफ्ट वाउचर के नाम पर 40 हजार, दिनेश को क्रेडिट कार्ड बंद होने के नाम पर 54 हजार की ठगी का शिकार बनाया गया था। इन सबकी राशी पुलिस ने वापस करवाई है। कुल दस शिकायतों में आठ लाख की राशि वापस करवाई गई है। डीसीपी क्राइम निमिष अग्रवाल ने बताया कि इस साल पुलिस अब तक ठगी के शिकार हुए लोगों की साढ़े तीन करोड़ की राशि वापस करवाने में सफल रही है, जबकि ठगी का आंकड़ा 25 करोड़ से अधिक है।

Share:

Next Post

हनीट्रैप के मामले में पत्नी के बाद पति भी देर रात गिरफ्तार...

Thu Nov 23 , 2023
इंदौर (Indore)। व्यापारी को प्रेमजाल में फंसाकर उससे लाखों रुपए ऐंठने के बाद महिला ने व्यापारी पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज करवाया था। बाद में पूरा मामला हनीट्रैप का निकला। पुलिस ने महिला पर कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया था। व्यापारी को ब्लैकमेल करने में महिला का पति भी शामिल था। देर […]