उत्तर प्रदेश देश

पुलिस ने New Year से पहले ‘स्पाइडरमैन’ स्टाइल में दी शराबियों को चेतावनी

डेस्क: सोशल मीडिया (Social Media) की शुरुआत के बाद से लोगों के लिए जनता के साथ संवाद करना अब आसान हो गया है. कम्यूनिकेशन का यह साधन न केवल व्यक्तियों के लिए बल्कि विभिन्न सरकारी विभागों के लिए भी उपयोगी साबित हुआ है जो डेली बेसिस पर नागरिकों के साथ बातचीत करते हैं. सरकारी विभाग, स्पेशली पुलिस को अक्सर इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग; जागरूकता बढ़ाने के लिए करते देखा गया है.

यूपी पुलिस ने ‘स्पाइडरमैन स्टाइल’ में दी लोगों को चेतावनी
अलग-अलग राज्य की पुलिस सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव है. पुलिस अक्सर लोगों को जानकारी व चेतावनी देने के लिए अंतरंग तरीके अपनाती है. यूपी पुलिस भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर रोजाना कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती है. इस बार उत्तर प्रदेश पुलिस ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (Marvel Cinematic Universe) की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ (Spider-Man: No Way Home) का पोस्टर अपने अंदाज में पोस्ट किया. यह पोस्ट नशे में ड्राइविंग के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए किया है.


फेसबुक पर यूपी पुलिस ने धांसू अंदाज में पोस्ट की तस्वीर
नए साल के पहले ही यूपी पुलिस ने शराबियों को चेतावनी दे दी है. यूपी पुलिस ने पोस्टर में लिखा, ‘यूपी पुलिस स्टूडियो, नॉट सोबर-मैन नो वे होम, ऑफिशियल अनाउंसमेंट’ (UPPolice Studio, Not Sober-Man No Way Home, Official Announcement). पुलिस ने फेसबुक पर अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘स्पाइडरमैन कूद और उड़ सकता है, लेकिन अगर आप नशे में हैं तो #NoWayHome! कैब बुलाओ या अपने सोबर दोस्तों को घर वापस जाने के लिए कहो. ड्रिंक एंड ड्राइव न करें!’

सोशल मीडिया पर पुलिस की जमकर हो रही वाहवाही
यूपी पुलिस (UP Police) की सोशल मीडिया टीम को “नॉट सोबर-मैन” (Not Sober-Man) पोस्ट के लिए काफी सराहना मिली. इंटरनेट यूजर्स यूपी पुलिस के ट्वीट से खुश हैं क्योंकि पोस्ट को अब तक 1.5k लाइक्स मिल चुके हैं. ट्विटर यूजर्स अपने कमेंट्स से यूपी पुलिस की क्रिएटिविटी की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘अच्छा है… कम से कम पुलिस भी क्रिएटिव हो रही है, लगे रहो.’

Share:

Next Post

मार्केट में मचेगा धमाल, लॉन्‍च हुई ये जबरदस्‍त इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में चलेगी 1000 KM

Mon Dec 20 , 2021
नई दिल्ली। दुनियाभर में ग्राहकों के बीच अच्छी बैटरी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ रही है और ऐसे में चाइनीज इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Nio ने नई इलेक्ट्रिक कार Nio ET5 लॉन्च की है, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि इसकी बैटरी रेंज एक बार फुल चार्ज होने पर 1000 […]