• img-fluid

    पिकनिक मनाने वाली युवतियों के साथ गैंग रेप और हत्या के आरोपी पर इनाम घोषित करेगी पुलिस

  • May 20, 2022

    इंदौर। बडगोंदा थाने (Badgonda Police Station) से रेप और हत्या के मामले में फरार ईश्वर भील पर अब तीस हजार का इनाम घोषित करने की तैयारी है। नया जिला बनाने पर आईजी रेंज (IG range) ने नए सिरे से उसकी तलाश के लिए एक टीम बनाई है। गोवा पुलिस ने पहले से उस पर एक लाख का इनाम घोषित कर रखा है।


    लगभग तीन साल पहले क्राइम ब्रांच इंदौर ने बडगोंदा थाना क्षेत्र में पिकनिक स्पॉट पर आने वाली युवतियों से रेप करने वाले एक गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। गिरोह का सरगना ईश्वर भील फरार हो गया था। इस गिरोह के कारण एक युवती ने पहाड़ी कूद कर आत्महत्या कर ली थी और प्रेमी को इन लोगों ने मार दिया था। आरोपियों के खिलाफ हत्या और रेप का केस दर्ज किया गया था। इंदौर पुलिस ने दस हजार का इनाम घोषित कर उसकी तलाश प्रारंभ की थी, लेकिन इस दौरान वह भाग कर गोवा पहुंच गया और यहां भी उसने एक बीच पर चाकू की नोंक पर एक युवती से साथियों से साथ गैंग रेप कर दिया। गोवा पुलिस ने उसको और साथियों को पकड़ भी लिया था, लेकिन वह अस्पताल में बीमारी का बहाना बनाकर भर्ती हो गया और फिर वहां से भाग निकला। गोवा पुलिस ने उस पर एक लाख का इनाम घोषित कर रखा है और उनकी टीम कई बार उसकी तलाश में भी आई थी,  लेकिन वह अब तक न तो इंदौर पुलिस के हाथ लगा न ही गोवा पुलिस के। अब देहात क्षेत्र अलग होने के बाद आईजी रेंज राकेश गुप्ता ने उसकी धरपकड़ के लिए एक अलग से टीम बनाई है और उस पर तीस हजार का अलग से इनाम घोषित किया जा रहा है।

    Share:

    हार्दिक पंड्या ने बताया- एक गलती के कारण RCB से मिली हार, प्लेऑफ के लिए मिला सबक

    Fri May 20 , 2022
    मुंबई: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों आईपीएल के आखिरी लीग मैच में आठ विकेट से मिली हार के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि उनकी टीम 10 रन पीछे रह गई. जीत के लिये 169 रन का लक्ष्य आरसीबी ने दो विकेट खोकर आठ गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. आरसीबी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved