खेल

हार्दिक पंड्या ने बताया- एक गलती के कारण RCB से मिली हार, प्लेऑफ के लिए मिला सबक


मुंबई: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों आईपीएल के आखिरी लीग मैच में आठ विकेट से मिली हार के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि उनकी टीम 10 रन पीछे रह गई. जीत के लिये 169 रन का लक्ष्य आरसीबी ने दो विकेट खोकर आठ गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. आरसीबी के लिए विराट कोहली ने 54 गेंद में 75, कप्तान फाफ डुप्लेसी ने 38 गेंद में 44 रन बनाए. इन दोनों की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 115 रन जोड़कर आरसीबी की जीत की नींव रखी, जिसे मैक्सवेल ने 18 गेंद में 40 रन ठोककर अंजाम तक पहुंचाया.

पंड्या ने मैच के बाद कहा, “हम आखिर में दस रन पीछे रह गए. ग्लेन मैक्सवेल ने अपने चिर परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की. हम सही रास्ते पर थे, लेकिन लगातार दो विकेट गंवाने से लय टूटी. इससे यह सबक मिला है कि प्लेऑफ में लगातार विकेट नहीं गंवाने हैं.” मैच में अर्धशतक जमाने वाले पंड्या ने अपने फॉर्म के बारे में कहा,” रन बनाकर हमेशा अच्छा लगता है. खिलाड़ियों के बीच अच्छा तालमेल है.”


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी से जुड़े सवाल पर पंड्या ने कहा कि हम यह देखना चाहते थे कि अगर प्लेऑफ में ऐसी स्थिति बनेगी तो खिलाड़ी दबाव को किस तरह संभालेंगे. अभी तक तो हम सही रास्ते पर चल रहे हैं. बस, हमें लगातार विकेट नहीं गंवाने हैं. इस पर पहले भी बात कर चुके हैं कि टी20 क्रिकेट में एक के बाद एक विकेट गंवाने से स्थितियां बदल जाती हैं. हम आगे के मुकाबलों यानी प्लेऑफ में इस गलती को दोहराने से बचेंगे.

दूसरी ओर, आरसीबी ने भले ही यह मुकाबला जीत लिया है, लेकिन उसके प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच शनिवार को होने वाले मुकाबले के नतीजे से निकलेगा. इसलिए आरसीबी दिल्ली की हार की दुआ कर रही होगी. मैच के बाद आरसीबी के ऑलराउंडर मैक्सवेल ने कहा, “हम उस मैच पर नजरें रखेंगे. कल गोल्फ खेलूंगा लेकिन फोकस मैच पर रहेगा. इस टीम ने इतनी मेहनत की है कि हम अंतिम चार में रहने के हकदार हैं. उम्मीद है कि मुंबई इंडियंस हमें वहां पहुंचाएगी.”

Share:

Next Post

पार्षदी से ही तय होगा महापौर पद का रास्ता!

Fri May 20 , 2022
विधायक रहते कांग्रेस के संजय शुक्ला को लडऩा पड़ेगा पार्षद का चुनाव, भाजपा में भी कई नेता ढूंढ रहे सुरक्षित वार्ड इन्दौर। प्रदेश सरकार द्वारा महापौर का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराए जाने का अध्यादेश वापस लेने के बाद असमंजस की स्थिति बनी हुई है। फिलहाल जो स्थिति बनी हुई है, उससे पार्षद बनने के […]