उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

आज तीन क्षेत्रों में बदमाशों के मकान तोड़ेगी पुलिस

  • कल भी चार बदमाशों के परिवार को बेघर किया-एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों की सूची तैयार

उज्जैन। गुंडे-बदमाशों को बेघर करने का अभियान पुलिस ने फिर शुरू कर दिया है और आज तीन जगहों पर जाकर हिस्ट्रीशीटरों के घरों को तोड़ा जाएगा। कल भी पुलिस ने चार स्थानों पर कार्रवाई कर चार मकानों को तोड़ा था। पुलिस के पास एक दर्जन बदमाशों की सूची तैयार है और कार्रवाई शुरू कर दी गई है। त्यौहार और पर्वों को देखते हुए पिछले दो-तीन माह से यह मुहिम बंद कर रखी थी। एसपी ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ मकान तोडऩे का अभियान कल से शुरू कर दिया गया है। नगर निगम को अपराधियों की लिस्ट भेजी थी और उनकी संपत्तियों की जानकारी मांगी गई थी।



कल पुलिस ने नगर निगम के अमले के साथ भेरूनाल क्षेत्र में रविदास धर्मशाला के सामने गणेश चौक ढोली गली में रामचंद्र पिता हल्लू जाटव, अभिषेक उर्फ मारू पिता हरि मारू, जूना सोमवारिया कुत्ता खोली स्थित बेबी बाई पति आनंद खत्री और टोनी उर्फ महादेव पिता आनंद खत्री के अवैध अतिक्रमण सहित गोला मंडी स्थित गुरू महाराज के मंदिर के पास सुभाष पोरवाल के मकानों को तोड़ा गया। डग्गरवाड़ी में गुंडा अभियान के अन्तर्गत फैजान एवं वसीम के मकान को ध्वस्त किया गया। एसपी श्री शुक्ला के अनुसार आज माधवनगर, वाल्मीकि नगर और लक्ष्मीनगर सहित जीवाजीगंज और महाकाल क्षेत्र के जयसिंहपुरा में अपराधियों के मकानों को आज जमींदोज कर दिया जाएगा। पिछले लंबे समय से पुलिस की इस कार्रवाई में अब तक सवा सौ से ज्यादा बदमाशों के मकान तोड़े जा चुके हैं।

Share:

Next Post

महाकाल के अन्नक्षेत्र में मशीनों से बनेगी भोजन प्रसादी

Sat Mar 18 , 2023
चार करोड़ रुपए होंगे खर्च, दानदाताओं ने दिया दान, मंदिर समिति का एक भी पैसा नहीं लगा-जुलाई से शुरू होगा श्रद्धालुओं के लिए उज्जैन। महाकाल मंदिर प्रबंध समिति का अन्नक्षेत्र जुलाई माह से शुरू हो जाएगा। अभी इसका विस्तारीकरण का कार्य चल रहा है। जानकारी के अनुसार अन्नक्षेत्र पूरी तरह से अत्याधुनिक रहेगा और करीब […]