भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

जस्सा पर मामूली कार्रवाई करने वाले पुलिसकर्मी हो सकते हैं बर्खास्त

  • एडीजी की अनुशंसा के बाद शुरू होगी विभागीय जांच

भोपाल। बिंद का कुख्यात ड्रग डीलर अनूप जायसवाल उर्फ जस्सा के खिलाफ मामूली कार्रवाई करने के आरोप में लाइन अटैच किए गए बागसेवनिया थाना प्रभारी समेत आठ पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ जांच के बाद बर्खास्तगी की कार्रवाई की जा सकती है। सूत्रों की माने तो सतना पुलिस ने बागसेवनिया पुलिस और जस्सा की मिली भगत के स्पष्ट साक्ष भोपाल पुलिस के अधिकारियों को दिए हैं। हालांकि मामले की विभागीय जांच अभी नहीं शुरू हो पाई है। कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच की अनुशंसा एडीजी उपेंद्र जैन को करनी है, लेकिन फ ाइल उनके कार्यालय नहीं पहुंची है। यह फ ाइल मंगलवार तक एडीजी कार्यालय पहुंचने की उ मीद है।
जानकारी के अनुसार सतना पुलिस ने गत 26 जुलाई को कु यात ड्रग डीलर अनूप जायसवाल उर्फ जस्सा और उसके साथियों को मुठभेड़ के बाद गिर तार किया था। उसके पास से दो करोड़ बारह लाख रुपये नकदी समेत भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किया गया था। पूछताछ के दौरान पता चला कि घटना से चार दिन पहले भोपाल की बागसेवनिया पुलिस ने भी जस्सा को पकड़ा था, लेकिन उसके खिलाफ मामूली कार्रवाई कर छोड़ दिया गया था। इसका खुलासा होने के बाद गत बुधवार को सात पुलिस कर्मचारियों को लाइन अटैच किया गया था। अगले दिन थाना प्रभारी शैलेंद्र शर्मा को भी लाइन अटैच कर दिया गया। मामले की प्राथमिक जांच क्राइम ब्रांच के एएसपी गोपाल सिंह धाकड़ को सौंपी गई थी। उन्होंने अपनी जांच पूरी कर रिपोर्ट डीआईजी को सौंप दी। विभागीय जांच के लिए मामला थाना प्रभारी से जुड़ा होने के कारण डीआईजी ने अनुशंसा के लिए फ ाइल एडीजी को भेजी है। हालांकि कार्यालयीन अवकाश होने के कारण फ ाइल एडीजी कार्यालय नहीं पहुंची। फ ाइल पहुंचने के बाद एडीजी विभागीय जांच की अनुशंसा पर निर्णय करेंगे।

Share:

Next Post

घर से लापता युवक की रेलवे ट्रेक पर कटी मिली लाश

Sun Aug 2 , 2020
पुलिस को आशंका, नशे मेें पटरी पार करते समय हुआ हादसा भोपाल। मल्टी इंद्रा नगर में रहने वाले एक 27 वर्षीय युवक की ट्रेन कटिंग में मौत हो गई है। वह नशे का आदी था। बीती देर रात घर से बिना बताए लापता हो गया था। बागसेवनिया पुलिस के अनुसार 27 वर्षीय सोनू गाठे रामकिशन […]