भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

सेल्समैन के घर चोरों का धावा, नकदी सहित एक लाख रुपए का माल पार

  • सोते हुए परिजनों की मौजूदगी में चोरों ने दिया वारदात को अंजाम

भोपाल। नजीराबाद थाना क्षेत्र में रहने वाले एक सहकारी समिति के सेल्स मैन के घर बीती रात घुसे बदमाशों ने 40 हजार रुपए नकदी सहित करीब एक लाख का सामान चोरी कर ले गए। घटना के वक्त फ रियादी का पूरा परिवार एक कमरे में सो रहा था। बदमाश छत के रास्ते मकान में घुसे और चोरी की घटना को अंजाम दिया। नजीराबाद पुलिस के अनुसार अमर सिंह विश्वकर्मा पिता नाथूलाल विश्वकर्मा ग्राम हिंछोड़ा में परिवार सहित रहते हैं और सेल्स मैन हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि बीती रात वे परिवार के साथ एक कमरे में सो गए थे। अल सुबह चार बजे पत्नी की नींद खुली, तो मकान में आवाज आ रही थी। पत्नी ने आवाज लगाते हुए बिजली जलाई इसके बाद मैं भी जगा। हम दोनों कमरे से बाहर निकलकर देखा तो दो अन्य कमरों का पूरा सामान बिखरा हुआ था। घर के कपड़े व कुछ सामान सीढिय़ों पर बिखरे थे। सीढिय़ों के सहारे छत पर पहुंचे तो छत पर भी सामान बिखरा पड़ा था। अंदर आकर देखा तो पेटी में रखे 40 हजार रुपए नकदी और एक तोला वजली सोने का मंगलसूत्र व कुछ अन्य जेवर चोरी हो चुके थे। चोरी गए सामान की कीमत करीब एक लाख रुपए से अधिक आंकी गई है। फ रियादी को आशंका है कि जिस तरह से सामान छत व सीढिय़ों पर बिखरा है, उससे लगता है कि चोर छत के सहारे ही मकान में घुसे थे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।

Share:

Next Post

जस्सा पर मामूली कार्रवाई करने वाले पुलिसकर्मी हो सकते हैं बर्खास्त

Sun Aug 2 , 2020
एडीजी की अनुशंसा के बाद शुरू होगी विभागीय जांच भोपाल। बिंद का कुख्यात ड्रग डीलर अनूप जायसवाल उर्फ जस्सा के खिलाफ मामूली कार्रवाई करने के आरोप में लाइन अटैच किए गए बागसेवनिया थाना प्रभारी समेत आठ पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ जांच के बाद बर्खास्तगी की कार्रवाई की जा सकती है। सूत्रों की माने तो सतना […]