img-fluid

सुमेड़ी कांड को लेकर राजनीति गर्म, पीड़ित परिवार से मिलेंगे जीतू पटवारी

June 23, 2025

छतरपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर जिले (Chhatarpur District) के लवकुशनगर थाना क्षेत्र (Lavkushnagar Police Station) के शुमेडी गांव में शनिवार को दिनदहाड़े फिल्मी अंदाज़ में हुई किडनैपिंग (Kidnapping) और गोलीबारी (Firing) की वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। हथियारों से लैस करीब दर्जनभर बदमाशों ने एक महिला (Women) और उसके दो बच्चों (Children) को जबरन अगवा कर लिया। विरोध करने पर महिला के पति पर जानलेवा हमला किया गया, वहीं उसकी मां के साथ भी मारपीट की गई। इस सनसनीखेज घटना का एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। पुलिस ने मामले में अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

शनिवार दोपहर शुमेडी गांव में अचानक अफरा-तफरी मच गई जब एक बोलेरो और बाइकों पर सवार हथियारबंद बदमाश गांव में दाखिल हुए। चश्मदीदों के मुताबिक, बदमाश सीधे पीड़ित हरिराम पाल के घर पहुंचे और उसकी पत्नी व दो छोटे बच्चों को जबरन गाड़ी में खींचकर ले गए। विरोध करने पर हरिराम पर हमला कर उसे अधमरा कर दिया गया। बदमाशों ने हरिराम की मां के साथ भी मारपीट की और गांव में खुलेआम गोलियां चलाईं। इस हमले से पूरा गांव दहशत में आ गया।


पुलिस जांच में सामने आया है कि यह मामला कथित प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है। मुख्य आरोपी संजय सिंह राजपूत ने अपने साथियों के साथ पूरी योजना बनाकर इस वारदात को अंजाम दिया। बताया गया कि महिला को अगवा करने से पहले आरोपियों ने पीड़ित परिवार पर जानलेवा हमला किया और गांव में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की।

घटना ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है। कांग्रेस ने मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय जांच समिति गठित की है और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सोमवार को पीड़ित परिवार से मिलने गांव पहुंच रहे हैं। दूसरी ओर, भाजपा विधायक अरविंद पटेरिया ने भी गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा से भी पीड़ित की वीडियो कॉल पर बात करवाई, जिन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

वारदात के बाद से शुमेडी गांव में दहशत का माहौल है। महिलाएं और बच्चे सहमे हुए हैं और ग्रामीणों की जुबां पर एक ही सवाल है—”क्या अब हम सुरक्षित हैं?” इस घटना ने ग्रामीण सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस और प्रशासन की अगली कार्रवाई पर सभी की निगाहें टिकी हैं।

Share:

  • जेडी वेंस ने बताई अमेरिका द्वारा ईरान पर हमला करने की वजह ?

    Mon Jun 23 , 2025
    वॉशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने ईरान के परमाणु ठिकानों (Iran Nuclear Bases) पर हमले का फैसला कब किया, इसका खुलासा हो गया है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (JD Vance) ने एक इंटरव्यू के दौरान यह जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आखिर इजरायल-ईरान युद्ध में ट्रंप को क्यों कूदना पड़ा। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved