भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

कोयला संकट से जूझ रहीं बिजली इकाइयां

  • रबी सीजन में बिजली की मांग अधिक होती है

भोपाल। रबी सीजन में जब प्रदेश में बिजली की मांग अधिक होती है उस वक्त बिजली उत्पादन कम हो गया है। वजह कोयले की कमी है। कई इकाईयां कोयले की कमी के कारण बंद कर दी गई है। वहीं बिजली ताप गृहों में दो से सात दिन का कोयला ही बचा है। मप्र पावर जनरेशन कंपनी के पास 5400 मेगावाट की कुल बिजली क्षमता है। फिलहाल 2500 मेगावाट के आसपास बिजली पैदा की जा रही है।


क्या है कम कोयले की वजह
बिजली उत्पादन के लिए कोयले की पर्याप्त उपलब्धता जरूरी है लेकिन मुख्य अभियंता मप्र पावर जनरेशन कंपनी राजीव श्रीवास्तव का कहना है कि ताप गृहों में पर्याप्त मात्रा में कोयले की सप्लाई नहीं हो पा रही है। रेलवे की तरफ से नियमित सप्लाई नहीं होने की वजह से कोयल कम पहुंच रहा है। अफसरों का मानना हैं कि बारिश के वक्त ज्यादा सप्लाई नहीं हुई। अब देश में हर तरफ कोयला भेजा जा रहा हैं ऐसे में थोड़ी दिक्कत आ रही है।

दो इकाईयां बंद
बिरसिंहपुर के संजय गांधी ताप विद्युत गृह की एक इकाई 210 मेगावाट की कोयले की कमी के कारण बंद की गई है। इसके अलावा श्रीसिंगाजी ताप गृह की 600 मेगावाट क्षमता वाली दो नंबर की इकाई को विगत पांच जनवरी से कोयले की कमी के कारण बंद रखा गया है। मप्र में बीते 14 जनवरी को अधिकतम बिजली की मांग 11840 मेगावाट थी। वहीं 15 जनवरी की दोपहर करीब एक बजे बिजली की मांग घटकर 7680 मेगावाट पर आ गई है।

इनका कहना है
संजय गांधी,अमरकंटक और सतपुड़ा ताप विद्युत गृह में कोयले का स्टाक चिंताजनक स्थिति में है। दो से तीन दिन का स्टाक बचा है। ऐसे में बिजली संकट गहरा सकता है। मप्र सरकार को कोयले की आपूर्ति बढ़ाने के लिए उच्च स्तर पर प्रयास करना चाहिए।
राजेंद्र अग्रवाल, सेवानिवृत्त, अतिरिक्त मुख्य अभियंता

Share:

Next Post

मप्र बजट : पेट्रोल-डीजल पर वेट कम करे सरकार

Wed Jan 19 , 2022
बजट तैयार कर रही सरकार को आमजन ने दिए सुझाव स्वास्थ्य, शिक्षा के बजट में इजाफा हो भोपाल। राज्य सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा का बजट के बजट को बढ़ाए, पेट्रोल-डीजल पर वेट कम करे, जिससे आमजन को राहत मिलेगी। महंगाई पर भी अंकुश लगेगा। परीक्षाओं का शुल्क सिर्फ 50 रुपए हो, सरकारी विभागों में नियुक्ति प्रक्रिया […]