उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

प्रेमछाया की चौड़ी सड़क भी बनी कार पार्किंग

  • शहर की सड़कें चौड़ी होती है जन सुविधा के लिए लेकिन तुरंत हो जाता है अतिक्रमण

उज्जैन। शहर के नए मार्ग या सड़कों को चौड़ा किया जाता है जन सुविधा एवं लोगों को परेशानी से बचाने के लिए, लेकिन चौड़े हुए रोड पर अतिक्रमण होने में कुछ ही समय लगता है। जिम्मेदार विभाग भी इस ओर कोई ध्यान नहीं देते हैं। इसी तरह दूसरे चौड़े हुए मार्गों की भी यही हालत है।



उज्जैन के पुराने शहर में सड़कें बहुत ही संकरी और छोटी हैं, जिसके कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। कई स्थान ऐसे हैं जहां पर चौड़ीकरण नहीं किया जा सकता लेकिन इसके बाद भी अगर नया मकान बनता है, कोई नया निर्माण होता है तो सड़क कुछ चौड़ी होती है लेकिन चार पहिया वाहन रखने वाले उस स्थान पर वाहन रखकर उस जगह पर भी कब्जा कर लेते हैं। उज्जैन के चामुंडा माता चौराहे से एटलस चौराहा की तरफ जाने वाले सीधे रोड को बनाकर मार्ग को चौड़ा किया गया था लेकिन यहाँ अब चार पहिया वाहनों की लंबी कतार लगने लगी है। दर्जनों वाहन इस रोड पर खड़े रहते हैं जिसके कारण यातायात जाम होता है। प्रेम छाया के सामने जिला अस्पताल के निर्माण कार्य के कारण सरकारी आवास हटाए गए थे और यहाँ रोड चौड़ा किया गया है लेकिन अब प्रेम छाया परिसर द्वारा ही यहाँ चार पहिया वाहन रखकर अभी से कब्जा किया जा रहा है। आवश्यकता है कि यातायात विभाग इस मामले में संज्ञान लेकर चालानी कार्रवाई करें एवं बीच सड़क पर इस तरह वाहन रखने वालों को चेतावनी दी जाए। कई जगह ठेले भी लग जाते हैं।

Share:

Next Post

समर्थन मूल्य के खरीदे गेहूँ पर डाकेजनी करने के लिए तो नहीं हो रही हैं चोरियाँ

Fri Dec 8 , 2023
उज्जैन। जिले के अधिकतर वेयर हाऊसों में हजारों टन समर्थन मूल्य का गेहूँ रखा है और कागजों पर भी गेहूँ की खरीदी दिखा दी गई है जिससे कि बड़ा घोटाला किया जा सके। पिछले 5 दिनों से वेयर हाउस में चोरियाँ हो रही हैं तथा कई तरह की शंका हो रही है। जिले के वेयर […]