भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

शाजापुर से 400 कृष्ण मृग और 100 नीलगायों को हेलिकाप्टर से अन्यत्र भेजे जाने की तैयारी

राज्य शासन से मांगे तीन करोड़

भोपाल। शाजापुर (Shajapur) में किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे 400 ब्लैक बक यानी कृष्णमृग एवं 100 नीलगायों को हेलिकाप्टर (Helicopter) से अन्यत्र शिफ्ट करने की योजना वन विभाग ने बनाई है। इसके लिए वन विभाग ने राज्य शासन से 3 करोड़ रुपए मांगे हैं।


दरअसल पहले योजना बनाई गई थी कि फसलों को हानि से बचाने के लिए उक्त वन्यप्राणियों का बंदूक से शिकार करने के नियम सरल किए जाएं, परंतु इसमें अड़चन आने पर अब निर्णय किया गया है कि जहां-जहां ये वन्यप्राणी फसलों को हानि पहुंचा रहे हैं, उन्हें वहां से हटाकर अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए। वन्यप्राणी शाखा ने प्रदेश के शाजापुर जिले एवं अन्य उपयुक्त स्थानों से 100 नीलगाय एवं 400 ब्लैक बक के अन्यत्र स्थानांतरण करने की योजना को स्वीकृति दे दी है।

हेलिकाप्टर से होगा स्थानांतरण
नीलगायों एवं ब्लैक बक का शाजापुर एवं उसके पास के जिलों से बोमा बनाकर हेलिकाप्टर द्वारा स्थानांतरण किया जाएगा। इसके लिए दक्षिण अफ्रीका से उपकरण बुलाए जा रहे हैं।

Share:

Next Post

शहर में 60 से ज्यादा संजीवनी क्लिनिकों का निर्माण अंतिम दौर में

Mon Feb 5 , 2024
कुछ स्थानों पर बने संजीवनी केंद्र भवनों को निगम ने स्वास्थ्य विभाग के हवाले किया इंदौर। शहर में 60 से ज्यादा स्थानों पर संजीवनी क्लिनिकों (Sanjeevani Clinics) का निर्माण कार्य अंतिम दौर में है, जो मार्च तक पूरे हो जाएंगे। इससे पहले करीब 20 संजीवनी क्लिनिकों के भवन तैयार कर लिए गए थे, जो स्वास्थ्य […]